एक ही रस्सी से दोनों की मौत, जिस रस्सी से गला घोंटा उसी रस्सी का फंदा बना लगा ली फांसी
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक किन्नर दोस्त की हत्या कर युवक ने मौत को गले लगा लिया। किन्नर की हत्या और युवक की आत्महत्या का कारण दोनों के बीच बना रिलेशनशिप था जिसका राज खुल जाने के डर से युवक ने किन्नर दोस्त की पहले गला घोंटकर हत्या कर दी फिर खुद फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
दरअसल मामला बैतूल के सारणी इलाके का है जहां 15 जुलाई को पहले युवक की फांसी पर झूलती लाश मिली तो वहीं 18 जुलाई को दो से तीन दिन पुरानी दूसरी लाश मिली। यह दोनों ही मामले एक ही बताए जा रहे है जिसमें सोमवार को मिली लाश का कनेक्शन फांसी पर लटकती लाश से जुड़ा हुआ है। मामले में सुसाइड करने वाले युवक की पहचान छिंदवाड़ा निवासी हरिओम के रुप में की गई है जो बैतूल के सारणी में एक नर्सरी में चौकीदारी करता था जबकि हत्या कर फेंकी गई लाश की पहचान नागपुर के रहने वाले निक्की नाम के किन्नर के रुप में हुई।
पुलिस की मांने तो हरिओम और निक्की के बीच दोस्ती थी और दोनों के बीच कई बार संबंध बनाए गए थे। हरिओम और निक्की के बीच रिलेशनशिप की पुष्टि खुद हरिओम के परिजनों ने भी की है। बताया गया कि निक्की के हरिओम के अलावा कई अन्य लड़कों से भी संबंध थे जिनके साथ वह रिलेशनशिप बनाता था। हरिओम को डर था कि कहीं किन्नर दोस्त के साथ उसके रिलेशनशिप का राज खुल ना जाए और उसे बेज्जत होना पड़े।
निक्की के दूसरे लड़कों से रिलेशन को लेकर हरिओम से 14 जुलाई को बहस हो गई। निक्की ने खुद को चोट पहुंचाते हुए पुलिस को फोन कर हरिओम पर मारपीट करने का आरोप लगाकर फोन काट दिया। इसी बात से नाराज से होकर हरिओम ने पहले निक्की का गला घोंटकर उसकी हत्या की और बाद में राज खुलने के डर से फांसी पर झूल गया। फिलहाल इस पूरे मामले को पुलिस ने जांच में लिया है और घटना की सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।