Breaking News

रीवा, पानी की टंकी के नीचे मिली युवक की नग्न लाश : टंकी के ऊपर मिला चादर, कपड़े व शराब की ग्लास

हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के त्यांथर क्षेत्र में आज सुबह एक युवक की नग्न हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।
युवक की लाश टमस नदी के किनारे बनी पानी की टंकी के नीचे देखी गई है।स्थानीय लोग सहित परिजन मृतक के सिर पर चोट के निशान मिलने का दावा कर उसकी हत्या का आरोप लगा रहे है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया है। पुलिस को जिस टंकी के नीचे युवक की लाश मिली है उसी टंकी के ऊपर एक चादर बिछी मिली है और वहीं कपड़े और शराब से भरी ग्लास भी रखी मिली है। फिलहाल पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है कि मामला हत्या है या फिर हादसा।


दरअसल मामला सोहागी थाना के त्योथर चौकी क्षेत्र स्थित चिल्ला का है। जानकारी के मुताबिक चिल्ला स्थित टमस नदी की ओर जाने वाले रास्ते में पानी की टंकी के नीचे एक युवक की नग्न हालत में लाश पड़ी हुई देखी गई है।
मृतक की पहचान चिल्ला निवासी 20 वर्षीय रंझू माझी के रुप में की गई है। परिजनों की मांने तो युवक बुधवार की शाम घर से निकला था जिसके बाद वह वापस घर लौटकर नहीं आया और आज सुबह उसकी लाश पाई गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया है कि जिस स्थान पर शव पड़ा हुआ है वहीं पर पानी की टंकी बनी हुई है। पानी की टंकी के के ऊपरी हिस्से में मृतक के कपड़े पड़े हुए हैं और एक चादर बिछी हुई है साथ ही वहां पर शराब से भरी ग्लास भी रखी हुई है। इसके अलावा एक जगह दीवाल में खून के निशान भी पाए गए हैं।

फिलहाल पुलिस इस निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है की युवक की हत्या की गई है या फिर युवक पानी की टंकी के ऊपर से गिरा है। पुलिस घटना के दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। हांलाकि मौके पर पहुंचे परिजनों का युवक की हत्या किए जाने का सीधा आरोप है। अब सवाल यह उठता है कि युवक अगर पानी की टंकी से गिरा तो वह नग्न अवस्था मे कैसे हो गया और टंकी के ऊपर बिछी हुई चादर, शराब से भरी हुई ग्लास और रखे हुए कपड़ो का क्या रहस्य है। यह सब तो अब पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …