कालेज प्रबंधन ने फर्जी छात्र को पुलिस के किया सुपुर्द, पूंछतांछ में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में आयोजित बीएससी सेकण्ड ईयर की परीक्षा में एक मुन्नाभाई को पकड़ा गया है। परीक्षा हाल में पकड़ा गया गया छात्र फर्जी निकला जो दूसरे छात्र की जगह साल्वर बनकर परीक्षा दे रहा था। फर्जी छात्र बनकर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी को कालेज प्रबंधन ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है जिससे पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल मामला बुधवार को टीआरएस कालेज में चल रही बीएससी की परीक्षा के दौरान का है। बताया गया कि कॉलेज के हॉल में गणित विषय का सेकण्ड पेपर था। परीक्षा हाल में ड्यूटी कर रहे शिक्षक ने शंका होने पर जब परीक्षा फार्म में मिलान कराया तो परीक्षा हाल में बैठा परीक्षार्थी फर्जी निकला
कॉलेज प्रबंधन द्वारा दी गई सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां से फर्जी छात्र को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि पकड़ा गया फर्जी छात्र नितिन तिवारी जो कि मनसुख लाल नाम के छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने मामले में नितिन के खिलाफ परीक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और उससे पूछंताछ की जा रही है।