Breaking News

SIDHI में आदमखोर तेंदुएं की दहशत: घर के भीतर से मासूम बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, आक्रोशित ग्रामीणों ने वन अमले को पीटा, रेंजर घायल

घर के आंगने में 3 भाई बहनों के साथ पढ़ाई कर रहा था मासूम, 300 मीटर दूर मिला मासूम का शव
तेज खबर 24 सीधी।
सीधी जिले में संजय टाइगर रिजर्व से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों आदमखोर तेंदुए की दहशत की है। शनिवार को एक बार फिर तेंदुआ घर के भीतर से मासूम बच्चे को उठाकर ले गया। ग्रामीणों ने तेंदुए की तलाश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना स्थल से 300 मीटर दूर मासूम का शव खून से लथपथ मिला। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन अमले पर धावा बोल दिया जिस दौरान रंेजर घायल हो गए। फिलहाल घटना के बाद वन अमला आदमखोर तेंदुए को पकड़ने जगल में सर्चिग कर रहा है।

घटना टाइगर रिजर्व एरिया अंतर्गत वन परिक्षेत्र पोड़ी के ग्राम गिजोहर की है। शनिवार की शाम को घर में अपने तीन भाई बहनों के साथ पढ़ाई कर रहे मासूम को आदमखोर तेंदुए ने शिकार बनाया। आदमखोर तेंदुआ जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी के गिजोहर गांव के निवासी रामबहादुर बैगा के 11 वर्षीय मासूम कमल बैगा को घर उठा ले गया।

मासूम अपने तीन अन्य भाई.बहनों के साथ पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान रात तकरीबन 8 बजे आदमख़ोर तेंदुआ जंगल से आया और मासूम को उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। यह देखकर अन्य बच्चों ने जमकर शोर मचाया। तब बच्चों की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे लेकिन तब तक तेंदुआ नजरो से ओझल हो चुका था। आग की तरह घटना की खबर आसपास के इलाके में फ़ैल गई। ग्रामीण एकजुट होकर जंगल में तलाश के लिए निकल पड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और तेंदुआ मासूम को मारकर गायब हो चुका था।


इधर घटना की खबर मिलते ही जब वन अमला मौके पर पहुंचा तो आक्रोशित भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। भीड़ ने वस्तुओ रेंजर महावीर पाण्डेय के साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिये रीवा रेफर किया गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …