वार्डों में धुआ फैलते ही मरीज और अटेंडरों में मची रही अफरा, तफरी, सफाई और सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से टी घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा सहित विंध्य के सबसे बडे़ संजय गांधी अस्पताल में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब आग लगने ने निकला धुंआ अस्पताल के वार्डो में पहुंच गया। अस्पताल के भीतर धुंआ देख वार्डो में भर्ती मरीज और अटेंडरों के बीच अफरा तफरी का माहौल निर्मित रहा। इससे पहले की कोई बड़ी घटना होती तब तक आग पर काबू पा लिया।
दरअसल यह घटना अस्पताल के बेसमेंट में बने कबाड़ गोदाम में हुई जहां भड़की आग से निकले धुंआ के फैलते ही हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। घटना के दौरान अस्पताल के ही सुरक्षा और सफाईकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कबाड़ गोदाम में लगी आग को भड़कने से पहले ही काबू पा लिया। घटना के संबंध में अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह अस्पताल के बेसमेंट में बने कबाड़ गोदाम में आग लगने की घटना हुई थी। बताया गया कि यह आग एक छोटी सी चिंगारी से लगी थी जो कबाड़ को काटते वक्त निकली।
सीएमओ त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में रखे कबाड़ की नीलामी की जा चुकी है और उसे ले जाने का काम भी किया जा रहा है। आज सुबह जब कबाड़ को ले जाने के लिये कटिंग की जा रही थी तभी एक छोटी सी चिंगारी से कबाड़ के ही सामान में आग लग गई। हांलाकि आग सामान्य थी चूंकि जिस गद्दे में आग लगी थी वह गद्दा गीला था जिस वजह से आग कम और धुंआ ज्यादा फैल रहा था और धुएं की वजह से लोगों के बीच अफरा तफरी का महौल निर्मत हुआ। फिलहाल समय रहते आग पर काबू कर स्थिति पर नियंत्रण किया गया है।