जबरन युवती को ले जाने का कर रहा था प्रयास, विरोध करने पर किया कुल्हाड़ी से हमला…
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले के मैहर में एक युवक ने घर में घुसकर युवती पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। युवक द्वारा कुल्हाड़ी से एक के बाद एक किए गए कई वार से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सतना के मैहर थाना क्षेत्र क्षेत्र सरदार पेट्रोल पंप के पीछे की बताई जा रही है। जहां आज दोपहर एक युवक ने घर में घुसकर युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। इलाके में हुई इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मैहर स्थित सरदार पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले यादव परिवार की युवती आज दोपहर जब घर में सो रही थी तभी मैहर की पुरानी बस्ती में रहने वाले अकरम खान नाम के युवक ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी ने युवती पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार किए जिससे यूवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के दौरान युवती की चीख.पुकार सुन परिजन जब मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ हालत में पड़ी थी जिसे आनन.फानन में मैंहर सिविल अस्पताल ले जाया गया जिसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
जोर जबरदस्ती का विरोध करने पर आरोपी ने किया हमला
घायल युवती के परिजनों का कहना है कि आरोपी अकरम खान दोपहर के वक्त घर में घुसकर युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था। आरोपी की जोर जबस्ती का विरोध करने पर उसने ना सिर्फ युवती के साथ मारपीट की बल्कि कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया। परिजनों ने घटना की शिकायत मैहर थाने में दर्ज करा दी है जिस पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।