Breaking News

प्रिकॉशन डोज लगाने रीवा में बनाए गए 500 केन्द्र : टीकाकरण के महाअभियान में 1 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

18 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज
तेज खबर 24 रीवा।
देश में अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है ऐसे में इस बीमारी से बचने और इसे फैलने से रोकने के लिये लोगों को कोरोना वैक्सीन के साथ साथ प्रिकॉशन डोज लगवाकर खुद को सुरक्षित करना होगा।
रीवा में आज प्रिकॉशन डोज के टीकाकरण के लिये महाअभियान चलाया गया है जिसके लिए 500 से अधिक टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है और यहां 18 साल से अधिक आयुक्त के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है।


जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएन मिश्रा ने बताया कि जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए 500 से अधिक टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। अभियान के तहत लगभग एक लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रीवा शहर में 63 स्थानों में टीके लगाए जाएंगे। इसके साथ.साथ मोबाइल यूनिट भी टीकाकरण करेंगी। टीकाकरण के लिए सभी बीएमओ को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। जिन व्यक्तियों को 6 माह पूर्व दो टीके लगाए जा चुके हैं वे सभी प्रिकॉशन डोज के टीके लगवा सकते हैं। जिन्होंने केवल एक डोज लगवाई है उन्हें भी दूसरी डोज लगवाने की सुविधा दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजनता से प्रिकॉशन डोज के टीके लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि देश के कई भागों में कोरोना संक्रमण बढ़ने से हर व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवानी चाहिए। महाअभियान के साथ.साथ अन्य दिनों में भी प्रिकॉशन डोज की सुविधा निर्धारित केन्द्रों में उपलब्ध रहती है।

कलेक्टर ने की प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील
आज कोरोना टीकाकरण का महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इस दिन जिले भर में 500 से अधिक टीकाकरण केन्द्रों में प्रिकॉशन डोज के टीके लगाए जा रहे है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने आमजनता से प्रिकॉशन डोज के टीके लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने घर के निकटतम टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर प्रिकॉशन डोज के टीके अवश्य लगवाएं। जिन व्यक्तियों ने अब से 6 महीने अथवा उससे अधिक समय से पूर्व कोरोना वैक्सीन के दो टीके लगवा लिए हैं ऐसे 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। कोरोना से बचाव का सबसे कारगर साधन टीकाकरण ही है। यदि आपको प्रिकॉशन डोज लगी हुई है तो कोरोना वायरस से किसी भी तरह की हानि नहीं होगी। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …