Breaking News

रीवा में मजदूर पर चाकू से हमला : घर जा रहे मजदूर को बदमाशों ने रोका फिर नाम और पता पूंछकर मारा चाकू

शहर के बिछिया थाना क्षेत्र सिलपरा नहर के समीप हुई घटना, घटना का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में बेखौफ बदमाश कानून व्यवस्था को धता बताते हुए एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे है। शहर में आम हो चुकी चाकूबाजी की घटनाओं के बीच मंगलवार को एक बार फिर एक मजदूर को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। बदमाशों ने घर जा रहे मजदूर को रास्ते में रोका फिर उससे उसका नाम और पता पूंछा फिर छीनझपटी करते हुए चाकू से हमलाकर फरार हो गए। अचानक चाकू के हमले में घायल हुए श्रमिक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।


घटना मंगलवार की शाम शहर के बिछिया थाना क्षेत्र सिलपरा नहर के समीप की है। हमलावर कौन थे और हमले के पीछे उनका क्या मकसद था यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने घायल श्रमिक के बयान दर्ज कर लिए है और अज्ञात के विरुद्ध केस रजिस्टर्ड कर उनकी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

घटना के संबंध में घायल मनीष साकेत निवासी सिलपरा सहित उसके भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीष पेशे से मजदूर है और घरों में पुताई कर काम करता है। बताया गया कि मंगलवार की शाम मनीष घरेलू सामान लेने बाजार गया था जहां से वापस घर लौटते वक्त उसे सिलपरा नहर के समीप बाइक सवार दो युवक मिले। बाइक सवारों ने श्रमिक को रोक लिया और उससे उसका नाम और पता पूंछते हुए छीनाझपटी शुरु कर दी और देखते ही देखते उस पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना के दौरान पीड़ित श्रमिक के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए जिन्हें देखते ही आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल हुए श्रमिक को अस्पताल पहुंचाया और सूचना पुलिस को दी है। पीड़ित की मांने तो हमलावर कौन थे और उन्होंने किस इरादे से उस पर हमला किया यह वह नहीं समझ पाया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिये है और आरोपियों के संबंध में पता तलाश शुरु कर दी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …