Breaking News

रीवा की बदनाम बस्ती में महिलाएं बेंच रही थी नशे का सामान : पुलिस की रेड में नशे के सामान के साथ महिलाएं गिरफ्तार

नशे की मंडी के नाम से मशहूर है बस्ती जहां हर तरह के नशे का सामान होता है उपलब्ध
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में नशे के कारोबार से बदनाम बस्ती में महिलाओं द्वारा नशे का सामान बेंचा जा रहा था। इस बस्ती को नशे की मंडी कहने में कोई गुरेज भी नहीं चूंकि बस्ती में हर तरह के नशे का सामान उपलब्ध होता है।
लगातार मिल रही शिकायतों और पकड़ी जाने वाली नशे की खेपों के तार बस्ती से जुड़े पाए जाने के बाद पुलिस ने एक ही दिन में दो बार रेड करते हुए भारी मात्रा में नशीले सामान के साथ नशे का कारोबार करने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बस्ती में रेड की दूसरी कार्यवाही रात तकरीबन 12 बजे की है जहां एक महिला के घर से भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप मिली है।


दरअसल यह कार्यवाही एसपी नवनीत भसीन के निर्दश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा ने की है। बताया गया कि एक दिन पूर्व चोरहटा थाना में पकड़ी गई खेप के तार रीवा शहर की नशे की मंडी कबाड़ी मोहल्ले से जुड़े मिले है। सूत्रों की मांने तो यूपी से मानिकपुर के रास्ते सतना होकर रीवा लाई जा रही नशे की खेप शहर के ही कबाड़ी मोहल्ले में लाई जा रही थी लेकिन पुलिस ने शहर के बाहर ही उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
नशे की खेप के तार कबाड़ी मोहल्ले से जुड़े मिलने पर सिविल लाइन पुलिस के द्वारा 1 दिन में दो कार्यवाही की गई पहली कार्यवाही गुड्डी लोनिया के घर पर हुई जहां से पुलिस को भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद हुई। वही देर रात एक बार फिर सिविल लाइन पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ले में दबिश दीए इस बार रोशनी लोनिया के घर से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद की गई है।


बता दें कि कबाड़ी मोहल्ला नशे के अवैध कारोबार के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहा है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो ऐसे कारोबारियों की सरपरस्ती भी कुछ खाकी धारी ही कर रहे हैं जिनकी इस कार्यवाही के बाद सांस फूलने लगी है। माना जा रहा है कि यदि इसी तरह से कार्यवाही चलती रही तो कई दामन दागदार हो सकते हैं यदि उन्हें उजागर किया गया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मचना लाजमी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …