शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र एजी कॉलेज के समीप हुई घटना, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एक बार फिर अज्ञात बदमाशों ने गोली चालन की वारदात को अंजाम देकर दहशत का माहौल निर्मित कर दिया है। शहर सहित जिलेभर में हो रही सिलसिलेवार घटनाओं के बीच शुक्रवार की रात एक बार फिर बदमाशों ने एक राह चलते युवक को गोली मार दी। बदमाशों की बंदूक से निकली गोली युवक के कमर में लगी है जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही शहरी थाना इलाकों में नाकेबंदी कराई लेकिन सफलता नहीं मिली।
जानकारी के मुताबिक पड़रा निवासी रोहित रावत 17 वर्ष शुक्रवार की शाम पैदल घर की ओर जा रहा था, वह जैसे ही एजी कॉलेज मोड़ के पास पहुंचा तभी अचानक से किसी ने गोली दाग दी और वह गोली युवक के कमर में जा लगी जिससे वह जमीन पर गिर गया। अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई है। वही स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाए गए घायल युवक के भी पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। लेकिन हमलावरों को पीड़ित युवक ने पहचानने से इंकार कर दिया है। उसका कहना है कि वह ना तो हमलावरों को जानता है और ना ही उसकी किसी से कोई पुरानी रंजिश है। ऐसे में वारदात किसने और किस इरादे से की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सिविल लाइन थाना प्रभारी जितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आंगे की कार्रवाई की जाएगी।