Breaking News

24 घंटे में गिरफ्तार हुए 5 बाल आपचारी : पुलिस को जोखिम में डालनी पड़ी जान तब जाकर पकड़ में आए पांचो आपचारी, जानिए कैसे

रीवा के सुधार गृह से भागकर पहुंचे यूपी की सीमा और मंदिर में गुजारी रात, सुबह होते ही पहुंच गई पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के बाल संप्रेक्षण बंदी गृह से एक साथ फरार हुए 5 आपचारी बालकों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी आपचारी बालक रीवा के बाल सुधार गृह से फरार होने के बाद यूपी से सटे सोहागी के सोनौरी गांव पहुंचे जहां उन्होंने रात मंदिर में गुजारी और सुबह एक बार फिर वहां से निकलने की फिराक में थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। बताया गया कि इन पांचो आपचारी बालकों को पकड़ने के लिये पुलिस को अपनी जान भी जोखिम में डालनी पड़ी और उफनाती हुई टमस नदीं में कूदकर भाग रहे आपचारी बालकों को पकड़ने के लिये पुलिस ने भी नदी में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दरअसल गंभीर अपराधों में संलिप्त आपचारी बालकों को पकड़ने में त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह सहित चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर, सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी व सोनौरी चौकी प्रभारी आरके विश्वास सहित उनकी टीम को सफलता मिली है।


भागने में बाहर के साथी ने की मदद…
जानकारी के मुताबिक बाल सुधार गृह से भागने के बाद पांचो आपचारी बालकों ने अपने एक साथी से संपर्क किया, जिसकी मदद से शहर के ही एक ट्रेवल्स से गाडी बुककर देर शाम सोहागी पहुंचे जहां उनके खाने और रुकने का इंतजाम साथी ने कर रखा था। रात में खाना पीना खाने के बाद सभी ने सोनौरी स्थित मंदिर में रात गुजारी और सुबह उन्हें अन्यत्र दूसरी जगह जाना था। इससे पहले की सुधार गृह से फरार आपचारी बालक पुलिस की आंखो में धूल झोंकते तभी मुखबिर से सूचना मिलते ही एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर त्योथर एसडीओपी ने सोहागी, चाकघाट व सोनौरी चौकी पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी की और जान जोखिम में डालकर उन्हें पकड़ने में सफल हुई।


पुलिस ने बचाई जान…

बताया गया कि पुलिस ने जब मंदिर की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो सभी ने टमस नदी में छलांग लगा दी जिनमें से कुछ को तैरना आता था जबकि 2 तैरना नहीं जानते थे जो देखते ही देखते डूबने लगे, ऐसे में पुलिस ने उन्हें पकड़ने के साथ उनकी जान बचाने खुद की जान को जोखिम डाल दिया और उफनाती नदी के गहरे पानी में छलांग लगाकर उन्हें पकड़ लिया।


किचन की खिड़की तोड़कर हुए थे फरार
गौरतलब है कि रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित बाल संप्रेक्षण बंदी गृह से रविवार की तड़के 5 आपचारी बालक किचन की खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर तरह तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे तो वहीं पुलिस के लिये फरार आपचारी बालकों को पकड़ना चुनौती बन गया था। हांलाकि पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर पांचो आपचारी बालकों को गिरफ्तार कर लिया है।


रीवा, सीधी और सिंगरौली के थे फरार आपचारी बालक
बाल संप्रेक्षण बंदी गृह प्रबंधन की मांने तो रविवार को जो 5 आपचारी बालक फरार हुए थे उनमें से तीन सिंगरौली, एक सीधी और एक रीवा का शामिल है। इन आपचारी बालकों को दुष्कर्म सहित मारपीट, चोरी व लूट जैसे अपराधों में बाल न्यायालय से सुधार गृह भेजा गया था।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …