Breaking News

दूल्हे को छोड़ दुल्हन हुई फरार : रीवा में शादी के नाम पर धोखा, दूल्हे से डेढ़ लाख लेकर दुल्हन ने लिए फेरे फिर रास्ते से हो गई फरार

राजस्थान से रीवा आई थी बारात, मंदिर में सात फेरे लेकर विदा हुई दुल्हन धोखा देकर भागी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में शादी के नाम धोखधाड़ी किये जाने का बेहद ही चौका मामला प्रकाश में आया है। धोखाधड़ी करने वालों में नकली दुल्हन से लेकर नकली मां, नकली भाई और नकली पंडित भी शामिल है जिन्होनें मिलकर राजस्थान के एक परिवार को शादी के नाम ठगी का शिकार बनाया।

पहले तो शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ठग लिए और फिर दूल्हे को राजस्थान से रीवा बुलाकर मंदिर में शादी कराई गई लेकिन जब दुल्हन की विदाई हुई तो वह दूल्हे को छोड़कर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही फरार हो गई। फिलहाल दूल्हा अपने परिवार के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई है जिसके बाद पुलिस शादी के नाम पर ठगी करने वालों की तलाश में जुट गई है। दरअसल यह पूरा मामला रीवा के चोरहटा थाने का है जहां बुधवार की शाम एक दूल्हा अपनी बहन और भाई व रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचा जहां उसने शादी के बाद बिदा हुई दुल्हन के फरार हो जाने की सूचना पुलिस को दी है।

ऐसे तय हुई शादी
घटना के संबंध में राजस्थान के शिखर निवासी कैलाश चन्द्र वर्मा ने बताया कि हरियाणा में रहने वाली उसकी बहन आशा सिंह से 6 माह पूर्व एक शख्स की मुलाकात हुई थी। बातों ही बातों में बहन ने उस से शख्स से भाइयों के शादी की बात कर डाली और उस शख्स ने शादी कराने दावा करते हुए एक या दो नहीं बल्कि पांच पांच लड़कियों की फोटो दिखाई जिनमें से एक लड़की की तस्वीर आशा ने पसंद कर ली और उसी से अपने भाई की शादी कराने को कहा। बात आंगे बढ़ी और शादी तय हो गई।


डेढ़ लाख से लेकर 75 हजार तक की दिखाई थी दुल्हन
पीड़ित दूल्हे की बहन ने बताया कि शादी तय कराने वाले शख्स ने पांच अलग अलग लड़कियों की फोटो दिखाई थी जिनमें सबकी अलग अलग कीमत थी और डेढ़ लाख से लेकर 75 हजार तक की कीमत बताई गई। बहन ने अपने भाई के लिये डेढ़ लाख में सबसे मंहगी लड़की चुनी, जिसका नाम शिवानी बताया गया था।


शादी के लिये राजस्थान से बुलाया रीवा
एक अजनबी से मुलाकात और सिर्फ तस्वीर देखकर तय हुई शादी के बाद पीड़ित परिवार को शादी के लिए रीवा बुलाया गया लेकिन उससे पहले तय किए गए सौदे के मुताबिक डेढ़ लाख पहले ही ले लिए गए थे। बुधवार को राजस्थान का दूल्हा कैलाश अपनी बहन और छोटे भाई के साथ रीवा पहुंचा जहां रीवा की ही पुरानी मंदिर में शादी सम्पन्न कराई गई। मंदिर में हुई शादी के दौरान लड़की पक्ष से मां और भाई के साथ शादी तय कराने वाला बिचौलिया व पंडित भी मौजूद थे।


विदाई के बाद स्टेशन पहुंचने से पहले भागी दुल्हन
मंदिर में शादी सम्पन्न होने के बाद बकायदा मां और भाई ने दुल्हन को विदा किया। दूल्हा हंसी खुशी दुल्हन को लेकर अपने घर जाने के लिये आटो से रेलवे स्टेशन जा रहा था जिस दौरान दुल्हन ने अचानक से आटो को रुकवाया और दूसरी आटो में सवार होकर भाग गई। पहले तो दूल्हे के भाई ने दुल्हन का पीछा किया लेकिन शहर से अंजान दूल्हे के भाई को चकमा देकर दुल्हन तंग गलियों में गायब हो गई।

थाने पहुंच दूल्हे ने पुलिस को सुनाई आपबीती
शादी के नाम धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित दूल्हे ने पुलिस को आपबीती सुनाई है। दूल्हे ने बताया कि जिस स्थान पर उसकी शादी कराई गई है वहां एक तालाब था और एक मंदिर थी जहां पंडित पहले से ही मौजूद था। लड़की के साथ उसकी मां एवं भाई आए थे, जिस व्यक्ति ने शादी तय करवाई थी वह भी मौजूद था लेकिन दुल्हन के फरार हो जाने के बाद अब सभी के मोबाइल बंद है। इस पूरी घटना को लेकर पुलिस अब शादी के दौरान खींचे गए कुछ फोटो के आधार पर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का मानना है कि आधार कार्ड से लेकर मां भाई एवं पंडित सभी फर्जी थे। क्योंकि रीवा में सजाए गए इस रंगमंच में दूल्हे को दुल्हन का घर तक नहीं दिखाया गया। धोखाधड़ी का शिकार हुए परिवार को लेकर अब पुलिस उस स्थान की तलाश कर रही है जहां इस पूरे रंगमंच को सजाया गया था साथ ही उस व्यक्ति की तलाश भी की जा रही है जिसके द्वारा यह शादी तय कराई गई थी।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …