Breaking News

कपड़ों में गंदगी लगाकर चोरों ने उड़ाया 98 हजार के रुपयों से भरा बैग, थाने से चंद कदम दूर हुई घटना

कपड़ों में गंदगी लगाकर चोरों ने उड़ाया 98 हजार के रुपयों से भरा बैग, थाने से चंद कदम दूर हुई घटना
सहकारी बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहे थे पिता पुत्र, बदमाशों ने चालबाजी कर दिया वारदात को अंजाम
तेज खबर 24


कहते है सावधानी हटी दुर्धटना घटी…
कुछ ऐसा ही वाक्या नसरुल्लागंज थाने से चंद कदम की दूरी पर देखने को मिला अज्ञात चोरों ने चालबाजी कर बाइक पर टंगा रुपयों से भरा बैग पार कर दिया।
यहां चोरों द्वारा उड़ाए गए बैग में पीड़ित किसान ने 98 हजार रुपए कैश रखे थे।
घटना के समय पीड़ित अपनी बाइक पर ही बैठा था तभी चोरों ने उसके कपड़े में गंदगी लगा दी।
इसी बीच जब पीड़ित का बेटा पिता के कपड़ो में लगी गंदगी को साफ करने लगा तभी चोरों ने बाइक पर टंगा रुपयो से भरा बैग पार कर दिया।
घटना के दौरान पीड़ित पिता पुत्र ने शोर मचाया लेकिन तब तक चोर पलक झपकते ही गायब हो गए।
घटना को लेकर पीड़ित किसान सोमसिंह यदुवंसी ने नसरुल्लागंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित किसान ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ जिला सहकारी बैंक गया था जहां एक लाख की रकम निकालने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में रुककर बेटा कुछ खरीददारी करने लगा और पिता बाइक पर ही बेटे का इंतजार कर रहे थे।
चोरों ने पहले बाइक पर बैठे किसान के कपडों में गंदगी लगा दी जिसके बाद बेटा जब वापस लौटा तो वह गंदगी देख उसे साफ करने लगा तभी चोर बाइक पर टंगा रुपयों से भरा बैग पार कर दिए।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और सीसी टीबी की मदद से चोरों की पहचान कर तलाश कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …