बच्ची का शोर सुनकर पहुंचे लोग तो खून से सना चाकू लेकर बाहर निकला आरोपी, भीड़ ने पकड़कर पीटा..
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के इंदौर में 7 साल की मासूम बच्ची की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां घर के बाहर खेल रही बच्ची को मोहल्ले का ही एक सिरफिरा युवक उठाकर अपने घर के कमरे में ले गया और चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर डाली। घटना के दौरान आरोपी के चंगुल में फंसी बच्ची चीखती चिल्लाती रही लेकिन आरोपी को उस पर जरा भी रहम नहीं आया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर जब आसपास के लोग आरोपी के दरवाजे पर पहुंचकर आवाज लगाने लगे तो आरोपी काफी देर बाद हाथ में खून से सना चाकू लेकर बाहर आया। पहले तो भीड़ ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कि इसके बाद बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना शुक्रवार की सुबह इंदौर के आजाद नगर इलाके की है जहां मोहल्ले में ही रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची को एक सिरफिरे युवक ने मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आजाद नगर के वाटर पंप मैदान के पास रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी सिरफिरा युवक वहां पहुंचा और बच्ची को उठाकर अपने घर के कमरे में ले गया। बच्ची रो रही थी,चीख और चिल्ला भी रही थी तभी उसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग आरोपी के घर के बाहर जमा हो गए और उसके घर का दरवाजा खटखटाना शुरू किया। काफी देर बाद जब आरोपी घर के बाहर निकला तो उसके हाथ में खून से सना चाकू था और कमरे के अंदर लोगों ने देखा तो बच्ची खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी जिसे लेकर वह आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। इधर आक्रोशित भीड़ ने चाकू दिखाकर भाग रहे आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल आरोपी पुलिस की अभिरक्षा में है जिसे स्थानीय लोग मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं।
इधर घटना की शाम ही आरोपी हत्यारे के अवैध निर्माण कर बनाए गए घर को ढहाने नगर निगम का अमला मौके पर पहुंच गया। पुलिस की मौजूदगी में जब आरोपी के घर को ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई तो आरोपी के परिवार सहित कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी जताया इस दौरान पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा। बताया गया कि आरोपी 25 वर्ष का है और वह मानसिक रूप से दिव्यांग भी है। हांलाकी पुलिस ने बताया है कि आरोपी पर पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर घटना में बच्ची के साथ रेप की भी आशंका जताई गई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम कराया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी।