MP में REWA से होगी केन्द्र के प्रोजेक्ट की शुरुआत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मिलेगा इलाज…
तेज खबर 24 रीवा।
विश्व हृदय दिवस पर रीवा जिले में हृदय रोग के मरीजों को बेहद ही राहत भरी खबर मिली है। केंद्र के स्टेमी प्रोजेक्ट एसटी एलिवेशन मायोकार्डियल इंन्फ्रक्शन के लिए मध्य प्रदेश के रीवा जिले को चिन्हित किया गया है। केंद्र के इस प्रोजेक्ट के तहत रीवा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिल के मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए डॉ केडी सिंह ने बताया कि मरीजों की जांच के लिए ईसीजी मशीनों के साथ-साथ अन्य उपकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, साथ ही संबंधित अस्पतालों में कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। बताया गया कि यहां पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे दूसरे जिलों में लागू किया जाएगा।
हार्ट अटैक आने पर ऐसे बचाई जाएगी मरीजों की जान…
अक्सर ग्रामीण सहित दूरस्थ अंचलों में हार्ट अटैक के बाद लोगों की जिला अस्पतालों में पहुंचने से पहले मौत हो जाती है या फिर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी हालत गंभीर हो जाती है। ऐसे में हार्ट अटैक के मरीजों का नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित उपचार के लिए इसके स्टेमी प्रोजेक्ट के तहत नई योजना तैयार की गई है। इस नई व्यवस्था में लोग सीधे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएंगे जहां उनका ईसीजी होगा और रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञों को भेजकर उनके निर्देश पर टेनेक्टेप्लेस इंजेक्शन दिया जाएगा। यह इंजेक्शन बाजार में करीब 44 हजार कीमत का आता है और यही इंजेक्शन हार्ट अटैक आने पर मरीजों के लिए जीवन रक्षक होगा।
इसलिए चुना गया रीवा को…
स्टेमी प्रोजेक्ट के लिए मध्य प्रदेश के रीवा को चिन्हित किया गया है चूंकी मध्यप्रदेश में बहु विषयक अनुसंधान इकाई एमडीआरयू रीवा के संजय गांधी अस्पताल में है। यहां रिसर्च के लिए विशेषज्ञ भी तैनात हैं। बताया गया कि देश के जिन राज्यों में एमडीआरयू है वहां पर स्टेमी केयर प्रोजेक्ट शुरू किया गया है और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भी एमडीआरयू की वजह से रीवा को भी यह सुविधा मिली है।