Breaking News

ATTEMPTED MURDER IN REWA : घर के अंदर सो रहे युवक पर चाकू से हमला, घायल की चीख सुन पहुंचे परिजन, पहुंचाया गया अस्पताल

हमलावरों ने युवक की आंखे और मुंह बंद कर किया हमला, हत्या के इरादे से वारदात को दिया गया अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में युवक की हत्या करने के इरादे से बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब युवक घर के अंदर गहरी नींद में सो रहा था। हमले से पहले बदमाशों ने उसकी आंख और मुंह को दबा लिया फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

घटना के दौरान पीड़ित युवक की चीख पुकारसुन पहुंचे परिजनों ने युवक को लहूलुहान हालत में पाया जिसे डायल 100 पुलिस के द्वारा 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। हांलाकि इस घटना में हमलावरों की पहचान अभी भी नहीं की जा सकी है। घटना के वक्त आंख बंद होने की वजह से घायल हमलावरो को पहचान नहीं सका। फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाते हुये हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।


दरअसल हत्या के प्रयास का यह मामला जिले के पनवार थाना क्षेत्र ग्राम मनिका दाड़ का है। जानकारी के मुताबिक मनिका दाड़ गांव निवासी मंगलदीन आदिवासी उम्र 36 वर्ष घर के एक कमरे में सो रहा था। शनिवार की अलसुबह तकरीबन 4 बजे अज्ञात हमलावर पीड़ित के घर के अंदर दाखिल हुये और सो रहे युवक की आंख व मुंह को दबाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक पर चाकू से कई वार किये और मौके से फरार हो गए।

हमले में घायल युवक की चीख सुनते ही घर के दूसरे कमरों में मौजूद परिजनों ने जब जाकर देखा तो युवक लहूलुहान हालत में था, उसके शरीर पर चाकू के हमले के कई निशान थे। परिजनों द्वारा दी गई सूचना के बाद डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस को भी बुलाया गया। एम्बुलेंस के डॉक्टर आशीष दुबे ने मौके पर ही घायल का प्राथमिक उपचार कर अत्यधिक हो रहे रक्तस्त्राव को रोका जिसके बाद उसे उपचार के लिये डभौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां फिलहाल घायल का उपचार जारी है।


हांलाकि इस घटना में हमलावर कौन थे और हमले के पीछे कारण क्या था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जिस तरह से सोते वक्त घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया है उससे यह तो साफ जाहिर होता है कि हमलावरों का इरादा हत्या करने का था। फिलहाल घायल का उपचार जारी है और पुलिस हमलावरों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …