बिना अनुमति जमीन की प्लाटिंग कर बेंचने वाले बिल्डर के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिला प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं व अतिक्रमकारियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जिला कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक अवैध अतिक्रमणकारियों व भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मामला जिले के सोहागी, जवा और गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है। सोहागी और जवा क्षेत्र में शासकीय तालाबों की मेड़ पर लोगों झोपड़ियां तानकर घर बना लिया था और वर्षो से कब्जा जमाकर बैठे थे। अतिक्रमण हटाने को लेकर राजस्व विभाग ने कई बार नोटिस जारी की लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा और तालाबों के अस्तित्व को खतरा बना रहा। लागातर कार्यवाही को लेकर उठ रही मांग पर राजस्व विभाग ने शासकीय तालाबों में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। त्योंथर व जवा तहसील के काफी संख्या में तालाबों पर अतिक्रमण किया गया है। अभी कई अन्य तालाबों के अतिक्रमण भी कार्रवाई की जा सकती है जिसके राजस्व विभाग दस्तावेज छांटने का प्रयास कर रहा है। सोहागी थाने में पांच व जवा थाने में दो मामले दर्ज हुए है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर तथ्यों को जुटाने में लगी है।
बिल्डर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
बिना अनुमति जमीन की प्लाटिंग कर बेंचने वाले बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।मामला गोविन्दगढ़ नगर पंचायत का है जहां पर बिल्डर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई है। जानकारी के मुताबिक दिनेश कुशवाहा निवासी गोविन्दगढ़ ने अपनी जमीन की प्लाटिंग कर उसको बेंच दिया था। वहां पर कालोनी बन गई और लोगों ने अपने मकानों का निर्माण भी करवा लिया लेकिन इसकी मंजूरी नगर पंचायत कार्यालय से नहीं की गई। वर्ष 2017 से यह फर्जीवाड़ा चल रहा था जो अभी नगर पंचायत के संज्ञान में आया। अनाधिकृत रूप से कालोनी निर्माण करवाने पर दिनेश कुशवाहा के खिलाफ नगर पंचायत सीएमओ हेमंत त्रिपाठी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।