शहर की पुरानी सब्जी मंडी में एक दिन पूर्व हुई थी वारदात, पुरानी रंजिश में आरोपियों ने किया था हमला
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर की पुरानी सब्जी मंडी में हुई चाकूबाजी की घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक दिन पूर्व ही मंडी में सब्जी खरीदने गए चाचा भतीजे पर चाकू से हमला किया था। हमले में घायल चाचा के भतीजे की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। हांलाकि चाकू के हमले से घायल युवक का उपचार अभी भी जारी है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि एक दिन पूर्व घोघर निवासी रोशन केवट अपने भतीजे गोलू केवट के साथ खरीददारी करने सब्जी मंडी गया हुआ था। बताया गया कि चाचा भतीजे सामान खरीद ही रहे थे तभी आरोपी संदीप कचेर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और चाचा भतीजे के साथ गाली गलौज करने लगा। कहासुनी के बीच आरोपियों ने मारपीट करते हुये चाकू निकाल लिया और रोशन के उपर चाकू से कई वार कर उसे घायल कर दिया। घटना के दौरान मंडी में मौजूद भीड़ के बीच हड़कंप मच गया और भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में दाखिल कराने के बाद गोलू केवट की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की जिन्हें पाण्डेन टोला के समीप घूमते हुये पकड़ा गया है। पुलिस ने मौके पर तलाशी के दौरान ही आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। बताया गया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपियों में संदीप कचेर उर्फ बागले, रवी कचेर एवं अशोक कचेर सभी निवासी तरहटी शामिल है।