Breaking News

रीवा से मैहर जा रहे दर्शनार्थी सड़क हादसे का शिकार : ऑटो पलटने से 12 से ज्यादा लोग हुये घायल

रीवा अमरपाटन मार्ग में हुआ हादसा, ऑटो पलटने से हाइवे में मची रही चीखपुकार
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा से मैहर देवी मंदिर में दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों से भरा आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा रीवा अमरपाटन मार्ग पर हुआ जहां हाइवे पर मची चीखपुकार के बीच राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अमरपाटन अस्पताल भेजा जहां से सभी को रीवा रेफर कर दिया गया है।
दरअसल दर्शनार्थियों से भरा ऑटो अमरपाटन के मौहारी कटरा के समीप सड़क हादसे का शिकार हुआ। जानकारी के मुताबिक मैहर की ओर जा रहा ऑटो मौहारी कटरा के समीप अचानक से अनियंत्रित हो गया जिस दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गया। हादसे के दौरान ऑटो में सवार दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे। हाइवे में घायलों के बीच मची चीखपुकार के दौरान स्थानीय ग्रामीण व राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

महसांव गांव का परिवार आटो में था सवार
हादसे का शिकार हुए लोग रीवा के महसांव गांव के रहने वाले है जो एक ही परिवार के बताए जा रहे है। यह परिवार मैहर देवी दर्शन करने के लिये एक ऑटो बुककर रीवा से मैहर के लिये रवाना हुआ था लेकिन मैहर पहुंचने से पहले पीड़ित परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया।
घायलों को रीवा किया गया रेफर
सड़क दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अमरपाटन स्थित नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहां से पहले तो 4 को सतना जिला अस्पताल तो 8 गंभीर रुप से घायल हुये लोगों को रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया जिसके बाद अन्य घायलों को भी रीवा रेफर कर दिया गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …