Breaking News

UP से REWA पिकनिक मनाने आए साॅफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुआ कुछ ऐसा की परिवार का बुझ गया चिराग…

घर से बैंक जाने की बात कहकर निकला था युवक, शाम को दोस्तों नें परिजनों कोत फोन कर दी ऐसी खबर की उड़ गए होश…
तेज खबर 24 रीवा।
यूपी से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रीवा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ कि पूरा परिवार सदमे में आ गया और इस हफ्ते खेलते परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया। दरअसल यूपी का सॉफ्टवेयर इंजीनियर गुरुवार को घर से बैंक जाने की बात कहकर निकला था जो अपने चार दोस्तों के साथ रीवा में पिकनिक मनाने जा पहुंचा यहां नदी में नहाते समय इंजीनियर गहराई में जा समाया और जब देर शाम दोस्तों ने इसकी खबर परिजनों को दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

हादसा रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित लाल गांव चौकी के प्रसिद्धि पर्यटक स्थल क्योटी का बताया गया है। गुरुवार को हुए इस हादसे के बाद इंजीनियर का शव शुक्रवार की आज सुबह नदी से बाहर निकाला गया है। मामले में परिजनों ने कई तरह की आशंकाएं भी व्यक्ति की है, जिसे लेकर पुलिस ने मर्ग कायम किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित मेजा निवासी आकाश पिता श्यामसुंदर सोनी उम्र 22 वर्ष पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। बताया गया कि आकाश अपने 4 दोस्तों के साथ गुरुवार की शाम क्योटी जलप्रपात घूमने आया था। दोस्तों ने बताया कि नदी में नहाते समय तीन दोस्त अचानक बहने लगे थे जिसमें से 2 लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया जबकि आकाश पानी की गहराइयों में समा गया। इसकी सूचना दोस्तों ने परिजनों को दी और परिजनों द्वारा पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस अंधेरा होने की वजह से शव को बाहर नहीं निकाल सकी जिसके बाद आज सुबह से ही गोताखोरों की मदद से रेस्कयू शुरू किया गया और शव को नदी से बरामद कर लिया।


परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर आकाश घर से बैंक में जाने के लिए निकला था जिसके बाद उसने फोन कर बताया कि वह शाम तक घर लौटेगा लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद से आकाश का मोबाइल बंद आने लगा। परिजनों नें मोबाइल डिस्चार्ज समझ बात को नजर अंदाज कर दिया लेकिन शाम तकरीबन 4 बजे रीव के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी ढाबे में उसका मोबाइल चालू हुआ जहां आकाश के मोबाइल से ढाबे में खाने का पेमेंट किया गया इसके बाद देर शाम दोस्तों ने उसके नदी में डूबने की सूचना परिजनों व पुलिस को दी।


घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे लालगांव चौकी प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसके संबंध में भी जांच की जाएगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About RAHUL VERMA

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …