Breaking News

रीवा पुलिस का अवैध शराब पर बड़ा एक्शन : 15 ठिकानों पर एक साथ रेड, 500 लीटर कच्ची शराब व 15 क्विंटल महुआ लाहन जप्त, 5 घंटे तक चली छापेमारी

जिले के मऊगंज व नईगढ़ी थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाही, पुलिस की कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप

तेज खबर 24 रीवा। अयाज खान अज्जू


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नशे को लेकर दिए गए रिएक्शन के बाद पूरे प्रदेश का पुलिस अमला एक्शन पर उतर आया है। प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नशे के कारोबारियों के ठिकानों में लगातार छापेमारी कार्यवाहियों का दौर जारी है। मुख्यमंत्री के इस अभियान में रीवा पुलिस ने भी नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अपनी सहभागिता निभाई है।

महज 12 घंटे के भीतर रीवा पुलिस ने जिले के दो अलग-अलग तहसीलों में नशे का कारोबार करने वाले लगभग दर्जन भर से अधिक ठिकानों में एक साथ छापामार कार्रवाई की है। तकरीबन 5 घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 500 लीटर कच्ची शराब और 15 क्विंटल महुआ लाहन जप्त किया है। यह कार्रवाई एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर मऊगंज एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल, एसडीओपी नवीन दुबे, मनगवां एसडीओपी कृपा शंकर द्विवेदी की मौजूदगी में कई थानों की पुलिस ने मिलकर की है। पुलिस ने इस छापेमार कार्यवाई के दौरान कुल 15 प्रकरण बनाए हैं जो मऊगंज और नईगढ़ी थाने में दर्ज किए गए है। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि नशे के खिलाफ प्रदेश भर में यह अभियान चलाया जा रहा है और उस अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मऊगंज में 11 ठिकानों पर पुलिस की रेड, 405 लीटर शराब जप्त
शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ मऊगंज में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर मऊगंज एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल, एसडीओपी नवीन दुबे व मनगवां एसडीओपी कृपा शंकर द्विवेदी की मौजूदगी में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मऊगंज से पहाड़ी नरपति सिंह गांव में एक साथ 11 ठिकानों में दबिश दी जहां से कुल 405 लीटर देसी शराब जप्त की गई है। इसके अलावा पुलिस को 11 क्विंटल महुआ लाहन भी मौके पर मिला जिसे पुलिस द्वारा नष्टक्षकिया गया है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 11 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बताया गया कि कार्रवाई के दौरान मऊगंज के साथ-साथ हनुमना, नईगढ़ी, शाहपुर, लौर, मनगवां, गढ़ थाना प्रभारी सहित रघुनाथगंज और खटखरी चौकी प्रभारी भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे हैं।

नईगढ़ी में महिलाएं बना रही थी शराब, घरों में मिली 95 लीटर कच्ची शराब…
शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध दूसरी कार्रवाई जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में भीकी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान यहां महिलाएं भी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त पाई गई और छापेमारी के दौरान उनके घरों से कच्ची शराब के साथ-साथ महुआ लहन भी जप्त किया गया है।नईगढ़ी थाना प्रभारी मिथिलेश यादव ने थाना क्षेत्र में शराब बनाने वाले ठिकानों में दबिश देते हुए 95 लीटर कच्ची शराब व लगभग 4 कुंटल से ज्यादा महुआ लाहन जप्त किया है। थाना प्रभारी मिथिलेश यादव के मुताबिक इलाके में शराब बनाने वाली 3 महिलाओं सहित एक पुरुष के विरुद्ध आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …