Breaking News

REWA में SMACK तस्कर हुआ गिरफ्तार : घूम घूमकर बेंचता था स्मैक की पुड़िया, आरोपी की जेब में मिली 5 ग्राम स्मैक की पुड़िया

गिरफ्तार आरोपी ने किया कई तस्करों के नामों का खुलाशा, पुलिस ने शुरु की तस्करों की तलाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार के साथ नशे के प्रचलन को खत्म करने के लिये चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में हाईप्रोफाइल नशे के सामान की बिक्री करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से स्मैक की पुड़िया बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी घूम घूम कर स्मैक की बिक्री करता था और स्मैक का सेवन करने वालों तक पुड़िया पहुंचाता था। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया है जिसने पूंछताछ के दौरान कई अन्य तस्करों के नामों का खुलाशा किया है।


दरअसल यह कार्यवाही एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर चोरहटा थाना व नौबस्ता चौकी पुलिस ने संयुक्त रुप से की है। चौकी प्रभारी मनोज गौतम ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र ग्राम छिबौरा निवासी राजेश सिंह नामक व्यक्ति रीवा के शहरी क्षेत्र में स्मैक की पुड़िया पहुंचाता है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसकी तलाशी के दौरान जेब से स्मैक की पुड़िया बरामद हुई है।


पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से मिली स्मैक की कीमत 11 हजार रुपए है जो महज 5.5 ग्राम ही है। बताया गया कि आरोपी लंबे समय से रीवा के शहर व देहात इलाकों में स्मैक के नशे का सेवन करने वालों तक पुड़िया पहुंचाता था। पुलिस द्वारा की गई पूंछताछ में कई ऐसे नामों का खुलाशा हुआ है जो स्मैक की तस्करी में शामिल है। पुलिस ने फिलहाल पकडे़ गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया है और आरोपी के बताएनुसार अन्य तस्करों की कुण्डली खंगालने में जुट गई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …