सुबह से नशे की हालत में था अधेड़, घटना का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में 55 साल के अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी है। घटना आज दोपहर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां नशे की हालत में कुंए के पास बैठे अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अचानक से कुएं में छलांग लगा दी। घटना से पहले अधेड़ व्यक्ति ने कुएं के पास खेल रहे पोते पोतियो को पैसे देकर घर भेज दिया और फिर कुएं में छलांग लगा दी।
हांलाकि घटना के पीछे क्या वजह है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं में डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला जिसकी डूबने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाने के पांण्डेन टोला स्थित बेलदार मोहल्ले में रहने वाले 55 वर्षीय भैयालाल बेलदार ने आज दोपहर तकरीबन 12:00 बजे घर के समीप स्थित कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। म्रतक के पुत्र मुकेश ने बताया कि उसके पिता शराब का नशा करने के आदी थे। आज सुबह से ही वह नशे में धुत थे। पुत्र अपने काम पर गया हुआ था जबकि घर में बच्चे और उसकी पत्नी थी। दोपहर के वक्त पुत्र को मोहल्ले वासियों ने उसके पिता द्वारा कुएं में कूद जाने की सूचना दी गई।
पुत्र ने बताया कि पिता ने पोते और पोतियों को घटना से पहले पैसे दिए और उन्हें घर भेज दिया जिसके बाद उन्होंने कुंए में छलांग लगा दी। हालांकि पिता ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह पुत्र को भी नहीं पता है। पुलिस फिलहाल घटना की वजह जानने मामले की जांच शुरू कर दी है।