मवेशी चराने गए चरवाहों ने जंगल के बीच नाले में देखा कंकाल, हत्या, हादसा या आत्महत्या में उलझी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के मऊगंज स्थित जंगल में मंगलवार को नरकंकाल मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। यह नरकंकाल निबिहा गांव से सटे जंगल के बीच एक नाले में मिला। स्थानीय चरवाहों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल को सुरक्षित करा दिया था जिसके बाद आज सुबह एक बार फिर पुलिस मौके पर पहुंची है और कंकाल को नाले से बाहर निकलवाया है।
अशंका है कि अज्ञात व्यक्ति की मौत तकरीबन 1 माह पूर्व हुई थी जिसके शरीर की सिर्फ हड्डियां ही शेष बची है। हांलाकि नरकंकाल में तब्दील हो चुकी लाश की पहचान नहीं की जा सकी है और ना ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हुआ है। पुलिस फिलहाल हत्या, हादसा या आत्महत्या के संदेह मे उलझी हुई है।
दरअसल मामला मउगंज के निबिहा गांव से सटे जंगल का है जहां मंगलवार को मवेशी चराने गए चरवाहों नें नाले में नरकंकाल को देखा। चरवाहों की सूचना पर पहुंची मऊगंज पुलिस ने घटना स्थल के आसपास का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस को नरकंकाल के हाथ के बीच एक चूड़ा मिला है, आशंका जताई जा रही है कि यह नरकंकाल किसी पुरुष का है। जंगल के बीच जिस स्थिति में यह कंकाल देखा गया है उसके बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि अज्ञात व्यक्ति की तकरीन 1 माह पूर्व मौत हुई होगी जिसकी लाश अब कंकाल में तब्दील हो चुकी है। पुलिस फिलहाल उस अज्ञात व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है जिसकी लाश जंगल में मिली जो अब कंकाल बन चुकी है।