नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग नें जिला प्रशासन से की भूमि की डिमांड, नए सिरे से प्रस्ताव किया गया तैयार…
तेज खबर 24 रीवा।
अयाज खान
मध्य प्रदेश सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन रीवा जिले को ऊर्जा का हब बनाने की तैयारी में है। जिले के गुढ़ स्थित बदवार पहाड़ पर 750 मेगावाॅट का अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद बीते कई वर्षों से जिले में नई इकाई स्थापित करने के लिए नए स्थान की तलाश की जा रही है।
हालांकि कई स्थानों पर तकनीकी पेंच की वजह से प्लांट स्थापित करने में रुकावट आई थी लेकिन अब एक बार फिर जिले के मऊगंज क्षेत्र में नए प्लांट लगाने के लिए तकनीकी बाधाएं दूर कर ली गई है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने एक बार फिर से नई इकाई स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें प्रशासन से 558 हेक्टेयर भूमि की मांग की गई है। बताया जाता है कि यदि यह भूमि उपलब्ध हो जाती है तो रीवा जिले में 250 मेगावाॅट क्षमता का एक और सोलर पावर प्लांट प्रारंभ हो जाएगा इस दिशा में कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने जिला प्रशासन से कहा है कि जल्द ही भूमि की व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार कराएं। इसका कार्य जल्द पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री से भी वह चर्चा करेंगे।
आने वाले समय में उर्जा का हब होगा रीवा…
रीवा जिले में जिस तरह से ऊर्जा उत्पादन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं उससे माना जा रहा है कि आने वाले समय में रीवा जिला प्रदेश के साथ-साथ देश में ऊर्जा के हब के रूप में जाना जाएगा। बता दें कि यहां पर हाइडल पाॅवर प्लांट की सिरमौर में 315 मेगावाॅट की इकाई है। वहीं कई जगह छोटे-छोटे प्लांट लगाने की योजना भी चल रही है। सोलर पावर प्लांट का गुढ़ तहसील के बदवार पहाड़ में 750 मेगावाॅट का प्लांट है। अब जिले में कचरे से भी बिजली उत्पादन की तैयारी है इसके लिए रायपुर कर्चुलियान के पास पहाड़ियां में 6 मेगावाॅट का पाॅवर प्लांट लगाया जा रहा है। सरकार नें भी कहा है कि यहां सोलर प्लांट सफलतापूर्वक स्थापित है इस कारण अब दूसरे स्थानों पर भी नए प्लांट लगाए जाएं।