IED लगाकर नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, बारिश में फंसे सुरक्षाबलों को रेस्क्यू करने जा रही थी पुलिस टीम
तेज खबर 24 छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने देश की सुरक्षा को चुनौती को देते हुये पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया है। नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों से भरे वाहन को ही ब्लास्ट कर उड़ा दिया जिसमें 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गये तो वहीं वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई है।
नक्सलियों द्वारा यह हमला बुधवार को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर व समेली के बीच किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों का दल वाहन में सवार होकर बारिश में फंसे हुये सुरक्षाबलों को रेस्क्यू करने जा रहा था, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्टकर पुलिस वाहन को ही उड़ा दिया।
इधर सूत्रों की मांने तो यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की भी खबर है। खबर है कि मुठभेड़ के दौरान ही नक्सलियों ने पुलिस वाहन को बम फेंककर उड़ा दिया जिससे पुलिसकर्मी शहीद हो गए। हांलाकि हमले को लेकर अब तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। मौके पर पुलिस अधिकारी व जवान पहुंचे है और जंगल में सर्चिग शुरू कर दी गई है।
इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमले पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों के प्रति मोरी पूरी संवेदनाएं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएगे। वहीं देश के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री को हर संभव मदद देने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि एक हफ्ते पूर्व ही नक्सलियों ने कांग्रेस विधायक के काफिले पर हमला बोला था। नक्सलियों ने काफिले पर गोलीबारी की थी लेकिन गनीमत रही की गोलियां वाहन में लगी और लोग बाल बाल बच गए। उक्त हमले की घटना के बाद आज एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ा हमला बोलते हुये 10 पुलिस जवानों की जान ले ली है। फिलहाल पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा है और नक्सलियों की तलाश में सर्चिग की जा रही है।