Breaking News

गांधी जयंती पर हुई कैदियो रिहाई : रीवा की केन्द्रीय जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 कैदी हुये रिहा, पढ़िए पूरी लिस्ट…

मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग के आदेश पर रीवा के केन्द्रीय जेल में की गई कैदियों की रिहाई, जेल अधीक्षक ने शॉल श्रीफल देकर कैदियों को किया विदा
तेज खबर 24 रीवा।
अक्सर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली कैदियों के रिहाई के बाद अब गांधी जयंती के अवसर पर भी कैदियों की रिहाई की गई है। हर वर्ष 2 अक्टूबर को मनाएं जाने वाले गांधी जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग के आदेश पर रीवा केन्द्रीय जेल में भी कैदियों की रिहाई की गई है। बताया गया कि रीवा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 कैदियों के उत्तम आचरण को देखते हुए रिहा किया गया है।


जानकारी के मुताबिक रीवा केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 302 के 29 कैदियों को रिहा किया गया है जिसमें से 27 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है। बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन ने 15 अगस्तए 26 जनवरी और गांधी जयंती व अंबेडकर जयंती के दिन कैदियों को रिहा करने का आदेश जारी किया है। आज उसी कड़ी में गांधी जयंती के अवसर पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 कैदियों को रिहा किया गया है। रीवा केंद्रीय जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि जिन 29 कैदियों को रिहा किया गया है उनमें से 27 पुरुष कैदी है और 2 महिला कैदी हैं। बताया गया कि यह सभी कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। वर्षो से जेल की चार दीवार से बाहर निकलते ही कैदियों के चेहरे पर एक अलग ही चमक नजर आई। कैदियों को लेने के लिये उनके परिजन आये हुये थे जिन्हें देखते ही उनकी आंखे छलक पड़ी। कैदियों की रिहाई के दौरान जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने सभी कैदियों को फूलों की माला व श्री फल और मिठाई देकर विदा किया।

इन्हें मिली रिहाई, पूरी लिस्ट…

  1. लालमन चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी सीधी थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल
  2. मनबोध सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी सकरा थाना जैतपुर जिला शहडोल
  3. पडसू पाव 71 वर्ष निवासी सकरा थाना जैतपुर जिला शहडोल
  4. रामखेलावन उम्र 41 वर्ष निवासी सगरा थाना जैतपुर जिला शहडोल
  5. महेश पाव उम्र 43 वर्ष निवासी सगरा थाना जैतपुर जिला शहडोल
  6. कमलेश सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी मितौरा थाना जयसिंह नगर जिला शहडोल
  7. मुन्ना उर्फ प्रवीण कुमार सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी बेला थाना मऊगंज जिला रीवा
  8. अमर शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी तरहटी नगरिया स्कूल के पास थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा
  9. रामनाथ बैगा उम्र 41 वर्ष निवासी सरकारी टोला वार्ड क्रमांक 21 थाना धनपुरी जिला शहडोल
  10. रामबाबू साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ढोटी थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली
  11. बाबूलाल सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी शाहपुर थाना शाहपुर जिला रीवा
  12. चंद्रभान सिंह गोड़ उम्र 34 वर्ष निवासी कुररी थाना बुढार जिला शहडोल
  13. लालजी पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी बरसैता थाना गुढ़ जिला रीवा
  14. रामसहोदर तिवारी उम्र 71 वर्ष निवासी खटखरी थाना शाहपुर जिला रीवा
  15. घनश्याम तिवारी उम्र 61 वर्ष निवासी खटखरी थाना शाहपुर जिला रीवा
  16. अवधेश कुमार द्विवेदी उम्र 41 वर्ष निवासी खटखरी थाना शाहपुर जिला रीवा
  17. रामरतन बैगा उम्र 47 वर्ष निवासी गोइदवार थाना मझौली जिला सीधी
  18. राम प्रमोद सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी बोदा टोला थाना जैतपुर जिला शहडोल
  19. जनकलाल वैश्य उम्र 62 वर्ष निवासी तियरा थाना बैढन जिला सिंगरौली
  20. जितेंद्र शुक्ला और टीलू शुक्ला उम्र 38 वर्ष निवासी त्योथर थाना सोहागी जिला रीवा
  21. प्रेमिया बाई पति शंभू चौधरी उम्र 51 वर्ष निवासी कुडेली थाना जैतपुर जिला शहडोल
  22. शंभू चौधरी उम्र 52 वर्ष निवासी कुडेली थाना जैतपुर जिला शहडोल
  23. पप्पू उर्फ सुरेंद्र चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी कुडेली थाना जैतपुर जिला शहडोल
  24. संतोष शुक्ला उम्र 68 वर्ष निवासी मौहरिया थाना बहरी जिला सीधी
  25. वीरेंद्र कुमार शुक्ला उम्र 53 वर्ष निवासी मौहरिया थाना बहरी जिला सीधी
  26. मनोज कुमार शुक्ला उम्र 44 वर्ष निवासी मौहरिया थाना बहरी जिला सीधी
  27. नंदकिशोर गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी दूधिचुआ थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली
  28. तिहारू सिंह उम्र 41 वर्ष निवासी बिजौरा थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर
  29. हीरमती साहू उम्र 51 वर्ष निवासी कर्सुयाराजा थाना माड़ा जिला सिंगरौली

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …