Breaking News

आधार केन्द्रों में प्रशासन की दबिश : रीवा में 3 आधार संचालकों की मशीने हुई जप्त, जानिए क्या है वजह…

आधार केन्द्रों के निरीक्षण में मिली खामियां, मऊगंज में 2 और नईगढ़ी के 1 आधार केन्द्र पर लगाया ताला
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आधार कार्ड के लिये बनाए गए आधार केन्द्रों में प्रशासन ने दबिश देकर औचक निरीक्षण किया जिस दौरान विभिन्न गड़बड़ियां पाए जाने पर प्रशासन ने ना सिर्फ आधार केन्द्रो को बंद कर दिया बल्कि आधार संचालकों की मशीनों को जप्त कर लिया है।
यह कार्यवाही बुधवार को मऊगंज व नईगढ़ी में तहसीलदार व जिला लोक सेवा प्रबंधक ने की है। निरीक्षण के दौरान आधार केन्द्र अपने निर्धारित कार्यालय की जगह दूसरी जगह संचालित किये जा रहे थे, इसके अलावा आधार केन्द्रों में हितग्राहियों से निर्धारित शुल्क से 200 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे थे। उक्त गड़बड़ियां पाए जाने पर निरीक्षण टीम ने आधार केन्द्र की आधार मशीन के साथ साथ, लैपटॉप, आइरिस एवं बायोमैट्रिक मशीन तत्काल प्रभाव से जप्त कर लिया है।


मऊगंज के 2 आधार केन्द्रों में हुई कार्यवाही
जानकारी के मुताबिक मऊगंज के तहसीलदार एवं जिला लोक सेवा प्रबंधक ने आधार संचालक सुनीता चौरसिया के आधार केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आधार संचालक के निर्धारित कार्यालय मऊगंज के मध्यप्रदेश विद्युत मंडल कार्यालय में आधार बनाते नहीं पाया गया। आधार कार्यालय का संचालन कन्या पाठशाला के सामने तम्बू तान कर किया जा रहा था। संचालक द्वारा आधार बनवाने आये हितग्राहियों से निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क 200 रूपये वसूले जा रहे थे। तहसीलदार द्वारा आधार संचालक सुनीता चौरसिया की आधार मशीन, लैपटाप, आइरिस एवं बायोमैट्रिक मशीन तत्काल प्रभाव से जप्त कर ली गयी है। इसी तरह से दूसरी कार्यवाही मऊगंज में अभिषेक पाण्डेय द्वारा संचालित आधार केन्द्र में हुई। यहां औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आधार बनाने के लिये महिला बाल विकास कार्यालय को निर्धारित केन्द्र बनाया गया था लेकिन अभिषेक पाण्डेय द्वारा निर्धारित केन्द्र में आधार न बनाकर यूनियन बैंक के पीछे नीजी भवन में आधार केन्द्र संचालित किया जा रहा था। तहसीलदार द्वारा यहां से भी आधार मशीन, लैपटाप, बायोमैट्रिक मशीन एवं आइरिस तत्काल प्रभाव से जप्त कर ली गयी।


नईगढ़ी में भी 1 आधार केन्द्र की मशीन जप्त
आधार केन्द्र में दूसरी कार्यवाही जिले के नईगढ़ी में हुई जहां नईगढ़ी के तहसीलदार एवं जिला लोक सेवा प्रबंधक रविकांत पाण्डेय ने आधार संचालक चन्द्रमणि प्रसाद जायसवाल के आधार केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में निर्धारित दर सूची नहीं पायी गयी। संचालक द्वारा हितग्राहियों से आधार बनाने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि 100 रूपये मोबाइल नंबर अपडेट करने का लिया जा रहा है। इस पर तहसीलदार ने आधार मशीन, लैपटाप, बायोमैट्रिक मशीन एवं आइरिस मशीन तत्काल प्रभाव से जप्त कर ली।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …