मां और पत्नी के साथ पिता से अलग रहता था पुत्र, पैसे नहीं मिलने पर मां को फोन लगाकर दी जानकारी…
तेज खबर 24 सागर न्यूज।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुत्र अपने पिता से व्यवसाय के लिए पैसों की मांग कर रहा था और जब पिता ने पैसे देने से मना कर दिया तो नाराज पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। घटना सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र बुधवार देर रात की है। गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची देवरी थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है और घटना की जानकारी जुटाते हुए आरोपी पुत्र की तलाश शुरू कर दी है।
सागर की देवरी थाना पुलिस के मुताबिक श्री राम कॉलोनी में रहने वाले 60 वर्षीय अशोक सोनी नाम के शख्स की बुधवार की रात उसी के पुत्र ने लोहे की राॅड से हमला कर हत्या कर दी। बताया गया कि अशोक सोनी घर में अकेले ही रहते थे, जबकि उनका पुत्र अपनी मां और पत्नी के साथ जबलपुर में रहता था। पुत्र अपने पिता से जबलपुर में अलग व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसों की मांग कर रहा था। घटना दिनांक को पुत्र पिता से पैसे मांगने के लिए सागर के देवरी आया हुआ था जहां उसने पिता से व्यवसाय के लिए पैसों की मांग की लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। पिता द्वारा पैसे देने से मना करने की बात से पुत्र बेहद ही नाराज था।
सुबह पिता अपने घर में ताला लगाकर काम पर चले गए और जब शाम को घर लौटे तो नाराज पुत्र नें उन से विवाद करते हुए लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।