तेज खबर 24 मनोरंजन न्यूज।
गदर 2 फ़िल्म को लेकर चर्चाओ में चल रहीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा राज खोला है। उन्होंने बताया है कि कौन उनकी शादी करना चाहता है। उनकी मानें तो संजय दत्त उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नही संजय दत्त हमेशा से उनकी शादी कराना चाहते हैं। और इसके लिये वह काफी समय से लड़का भी ढूंढ रहे है। अमीषा नें संजय दत्त को अपना परिवार बताने के साथ साथ सलमान को अपना नाॅटी बेस्ट फ्रेंड बताया हैै।
दरअसल बाॅक्स ऑफिस पर गदर 2 ब्लाॅकबस्टर हिट रही है। जिसके रिलीज के साथ ही अमीषा पटेल सुर्खियों में बनी हुई है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक बड़ा राज खोला है। अमीषा नें पहले तो बाॅलीवुड के संजू बाबा संजय दत्त को अपना बेहद ही करीबी बताया और कहा कि संजू मेरी शादी कराना चाहते थे जिसके लिये वह कई सालों से उनके लिये लड़का ढूढ़ रहे थे।
बता दें कि अमीषा पटेल नें बाॅलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है और कई सुपरहिट फिल्मे भी दी है। अमीषा नें आमिर से लेकर सलमान खान, संजय दत्त और रितिक रोशन जैसे कलाकारों के साथ काम कर फिल्मों को सुपरहिट किया लेकिन काफी समय से फिल्म की दुनिया से दूर हो जाने के बाद एक बार फिर अमीषा नें गदर 2 के साथ बेहद ही धमाकेदार इंट्री मारी और अब इस फिल्म नें कई रिकाॅड तोड़ दिए।