महिला टीचर पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था प्राचार्य, टीचर की शिकायत पर पुलिस नें शुरू की जांच…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विधालय के ही प्राचार्य का बेहद शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। प्राचार्य की हरकत से पूरा शिक्षा विभाग शर्मसार हो गया है। दरअसल प्राचार्य नें स्कूल में पढ़ाने आने वाली शिक्षिका से अश्लील हरकत की है। आरोप है कि प्राचार्य ने टीचर पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। मामले में पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल शिक्षा विभाग को शर्मसार कर देने वाला यह मामला जिले के लौर थाना क्षेत्र स्थित हाईस्कूल का है। आरोप है कि स्कूल में पढ़ाने आने वाली टीचर के साथ प्राचार्य नें अश्लील हरकत कर उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। पीढ़ित शिक्षिका प्राचार्य की हरकतों से परेशान थी और लोकलाज के डर से उसने यह बात किसी को नहीं बताई लेकिन जब प्राचार्य अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो शिक्षिका ने परिजनों को इस बात से अवगत कराया और परिजनों के साथ ही थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
मामला प्रकाश में आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी नें बताया कि शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और घटना से जुड़े तथ्यों को जुटाने जांच की जा रही है।