मंत्री परिषद ने 72 सीटर विमानों के परिचालन के लिये हवाई पट्टी के विस्तार को दी मंजूरी…
तेज खबर 24 रीवा।
मंत्रि.परिषद ने रीवा हवाई पट्टी पर 72 सीटर विमानों के परिचालन के लिए चोरहटा हवाई पट्टी के विस्तार के प्रयास को मंजूरी दे दी है। हवाई पट्टी के विस्तार के साथ.साथ आवश्यक उपकरणों की स्थापना के लिए भी आवश्यक कार्यवाहियाँ की जा रही हैं।
इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रीवा को हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं। हवाई पट्टी के विस्तार के लिए तहसील हुजूर में ग्राम उमरी की 1.948 हेक्टेयर, ग्राम चोरहटा की 7.199 हेक्टेयर, ग्राम चौरहटी की 5.391 हेक्टेयर और ग्राम अगडाल की 10.735 हेक्टेयर कुल 25.273 हेक्टेयर अर्थात 61.945 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को निःशुल्क आवंटित करने का निर्णय मंत्रिपरिषद में लिया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि हवाई पट्टी का विस्तार करके इसे 2300 मीटर लंबाई का बनाया जाएगा। जिसमें 72 सीटर विमान उतर सकें। वर्तमान में हवाई पट्टी की लंबाई 1400 मीटर है। हवाई पट्टी चोरहटा में हवाई पट्टी के विस्तार के साथ.साथ टर्मिनल निर्माण, बाउन्ड्री वॉल, सड़क निर्माण तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्ति की जाएंगी। इन प्रस्तावित कार्यों को मंत्रिमण्डल के प्रस्ताव से गति मिलेगी।