Breaking News

नवरात्रि के पहले दिन रानी तालाब मंदिर में महिला के गले से पार हुई सोने की चेन….

मंदिर परिसर में सीसी टीबी फुटेज खंगाल रही पुलिस, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला…
तेज खबर 24 रीवा।


चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही रीवा के रानी तालाब मंदिर में दर्शन करने गई महिला दर्शनार्थी के गले से सोने की चेन पार हो गई।
घटना की जानकारी पीड़ित महिला को तब हुई जब महिला दर्शन कर वापस अपने घर लौटी।
जानकारी होते ही पीड़ित महिला के परिजन रानी तालाब मंदिर पहुंचे और डूयटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सूचित किया है।
पुलिस फिलहाल महिला के गले से गायब हुई सोने की चेन के संबंध में पता लगाने सीसी टीबी फुटेज खंगाल रही है।
दरअसल घटना आज सुबह तकरीबन 7 बजे की है। जानकारी के मुताबिक जय स्तंभ स्थित कबाड़ी मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय शकुंतला प्रजापति नवरात्रि के पहले दिन रानी तालाब मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी।
बताया गया कि महिला जब मंदिर से दर्शन कर घर लौटी तो उनके गले से 50 हजार कीमती एक तेले की सोने की चेन गायब थी।
महिला के गले से चेन मंदिर परिसर से गायब हुई या फिर रास्ते में गिरी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
महिला के परिजनों ने आशंका जताई है कि चेन मंदिर परिसर में ही गायब हुई। फिलहाल महिला के परिजनों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसी टीबी कैमरों की मदद से घटना की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …