शहर के नीम चौराहे पर घटना से मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों ने आग को काबू कर घायल को पहुंचाया अस्पताल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में बीच चौराहे पर एक सिरफिरे युवक द्वारा पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक अपने घर से पेट्रोल से भरा जार लेकर चौराहे पर पहुंचा और चौराहे के बीच खड़े होकर खुद को आग के हवाले कर लिया। चौराहे के बीचां बीच आग की लपटों में झुलसता देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया और आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया है।
दरअसल घटना शुक्रवार की दोपहर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित बोदाबाग के नीम चौराहे की है। युवक ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया इसे लेकर अलग अलग बातें निकलकर सामने आ रही है, फिलहाल पुलिस घटना का सही कारण जानने के लिये मामले की पड़ताल कर रही है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोदाबाग निवासी प्रिंस चतुर्वेदी पिता स्वर्गीय महेश चतुर्वेदी उम्र 23 वर्ष शुक्रवार की दोपहर घर से पेट्रोल से भरा जार लेकर नीम चौराहे पर पहुंचा था। चौराहे पर युवक की मंशा से अंजान लोग अपने अपने कामों में व्यस्त थे तभी युवक ने पेट्रोल को अपने उपर उडे़ला और आग लगा लिया। आग की लपटों में चोराहे के बीच झुलस रहे युवक को देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया जिस दौरान अफरा तफरी के बीच आग पर काबू पाया गया और झुलसे युवक को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पाल में दाखिल कराया गया है।
बताया गया कि युवक के पिता का 5 वर्ष पूर्व ही निधन हो गया था जबकि मां ज्यादातर गांव में रहती है। शहर में घायल प्रिंस और उसका भाई अपने दादा के पास ही रहते थे। हांलाकि युवक ने इतना बड़ा आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह साफ नहीं हो सका है लेकिन परिजनों की मांने तो युवक नशे का आदी है जिसकी वजह से उसने नशे की सनक में चौराहे के बीच आत्मदाह का प्रयास किया है। इधर घायल के दादा का कहना है कि युवक ने उनसे 30 हजार रुपयों की मांग की थी जिसे पैसे नहीं मिले तो यह आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल युवक का उपचार जारी है और पुलिस घटना का सही कारण जानने मामले की पड़ताल कर रही है।