देर रात अचानक दर्जनभर गांवों की बंद हुई विद्युत सप्लाई, सुबह ग्रामणों ने देखा तो खंभो से गायब थी वि़द्युत लाइन
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में अजब चोरों ने गजब कारनामा कर दिखाया है। चोरों ने एक या दो नहीं बल्कि दर्जनभर गांवों की बिजली ही चोरी कर ले गए। रात में सोते वक्त गुल हुई बिजली के बाद अंधेरा छाया रहा लेकिन ग्रामीणों ने सुबह उठकर देखा तो विद्युत लाइन ही गायब थी, वहां सिर्फ खाली खंभे ही खड़े थे। गांव में विद्युत लाइन के चोरी होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी है। विद्युत लाइन चोरी होने से एक ओर जहां दर्जनभर गांवों में अंधेरा छाया हुआ है तो वहीं पुलिस विद्युत लाइन चोरी करने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दरअसल चोरी का यह अजब गजब मामला रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र रामबाग का है। बताया गया कि रामबाग के बरगड़ रोड पर पटपरा से बड़ाछ गांव के मोड़ तक लगे बिजली के खंभो से विद्युत तार को ही चोरों ने पार कर दिया। आज सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो खंभो में तार ही नही थे जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग और पनवार पुलिस को दी है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात तकरीबन 2 बजे अचानक दर्जनभर गांवों की विद्युत सप्लाई अचानक से बंद हो गई जो दोबार चालू नहीं हुई। बताया गया कि चोरों ने रात तकरीबन 2 बजे से सुबह 4 बजे तक के बीच में 11 हजार हाईवोल्टेज की विद्युत लाइन को 9 विद्युत पोल से गायब कर दिया। विद्युत सप्लाई बंद होने से अंजान ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी आज हुई। ग्रामीणों ने पाया कि गांव विद्युत पोल तो लगे है लेकिन विद्युत लाइन गायब है। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व विद्युत अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और मामले की पड़ताल शुरु कर दी। ग्रामीणों की मांने तो इलाके में हुई चोरी की इस घटना के बाद से दर्जनभर गांवों की विद्युत सप्लाई बंद है।