Breaking News

पत्नी की बेवफाई में आरक्षक ने दी जान: रीवा में आरक्षक की सुसाइड के डेढ़ माह खुला राज, पुलिस ने पत्नी के खिलाफ दर्ज किया केस

रीवा की नौवीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक ने जहर निगल कर दी थी जान, पत्नी ही निकली पति के मौत की जिम्मेदार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा स्थित नौंवी बटालियन में पदस्थ आरक्षक द्वारा किये गए सुसाइड केस में पुलिस ने आरक्षक की पत्नी के ही खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का केस रजिस्टर्ड कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरक्षक ने तकरीबन डेढ़ माह पूर्व जहर निगलकर सुसाइड कर लिया था।


इस मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस के सामने जो सच आया वह बेहद ही चैका देने वाला था चूंकि आरक्षक ने जिस वजह सुसाइड किया था उसकी जिम्मेदार पत्नी ही थी और पत्नी की बेवफाई की वजह से ही आरक्षक ने आत्मघाती कदम उठाया था। बिछिया थाना पुलिस के मुताबिक आरक्षक की पत्नी का एक व्यक्ति से अवैध संबंध था इस बात की जानकारी होने के बाद से ही आरक्षक और उसकी पत्नी के बीच विवाद शुरु हो गया था और इसी के चलते आरक्षक ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया।


जानकारी के मुताबिक नौवीं बटालियन रीवा में पदस्थ आरक्षक सुरेन्द्र परमार की 18 अक्टूबर को जहर का सेवन करने से उपचार के दौरान मौत हो गई थी। आरक्षक की मौत के बाद जब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच के दौरान परिजनों के बयान दर्ज किये तो बताया गया कि आरक्षक की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध था जो शादी के पहले से ही चल रहा था।


आरक्षक के साथ महिला की शादी होने के बाद भी उसने प्रेमी से मिलना जुलना बंद नहीं किया था और चोरी छिपे मिलती थी। इस बात की जानकारी होने के बाद आरक्षक पति का पत्नी से विवाद होने लगा जिस बीच पत्नी ने प्रेमी के साथ कई फोटो और वीडियो भी आरक्षक को भेजे जिसके कारण आरक्षक मानसिक रुप से प्रताड़ित हो गया और उसने पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर मौत का रास्ता अख्तियार कर जहर का सेवन कर लिया। पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले में आरक्षक की पत्नी के विरुद्ध धारा 306 का अपराध दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार किया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …