आग में झुलसने से महिला की हालत गंभीर, आग में झुलसी सास ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप
तेज खबर 24 दमोह।
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में घरेलू कलह के चलते बहू द्वारा सास को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आग में झुलसी सास को परिजनों ने गंभीर हालत में उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया है। झुलसी सास ने बहू पर गंभीर आरोप लगाए है। बहू ने सास को उस वक्त जलाया जब वह गहरी नींद में सो रही थी।
दरअसल मामला दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र पटी नंदलाल गांव का है, जहां बहू ने सास को जिंदा जलाकर मारने की नाकाम कोशिश की है। फिलहाल सास के शरीर का 70 फीसदी हिस्सा जल चुका है जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिये दमोह से जबलपुर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक नंदलाल गांव में हुई यह घटना 1 मार्चा की रात हुई जहां 48 वर्षीय अशोकरानी रैकवार नाम की महिला को आग की लपटों में बुरी तरह से झुलसने के कारण गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जिसकी हालत को देख चिकित्सकों ने जबलपुर रेफर कर दिया।
सोते वक्त बहू ने सास को जलाया
बहू ने सास को जिंदा जलाने कोशिश उस वक्त की जब वह कमरे के भीतर गहरी नींद में सो रही थी। परिवारिक सूत्रों की मांने तो रात तकरीबन 11 से 12 बजे के बीच बहू सास के कमरे में दाखिल हुई और उस पर कैरोसीन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। कमरे के भीतर आग की लपटों में झुलस रही महिला की चीख पुकार सुन परिजन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाते हुये आनन फानन में महिला को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया है।
पुलिस ने शुरु की जांच
महिला को जिंदा जलाने के मामले को नोहटा पुलिस ने जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला की हालत स्थिर होने पर बयान दर्ज कर आंगे की कार्यवाही की जाएगी। मामले में भले ही बहू पर सास को जिंदा जलाने का आरोप लगाया जा रहा है लेकिन बहू ने यह खौफनाक कदम किन कारणों के चलते उठाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।