Breaking News

रीवा में बस हादसो का ब्रेक फेल, फिर पलटी बस : दर्जनभर यात्री हुए घायल, स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस…

बस पलटते ही यात्रियों में मची चीख पुकार, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया बाहर…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में बस हादसो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी परिवहन विभाग नें बिना फिटनेस वाली बसों को खुली छूट दे रखी है जिसका नतीजा है कि कंडम हो चुकी बसे ना सिर्फ आए दिन हादसों का शिकार हो रही है बल्कि यात्रियों की जान जोखिम में डाल रही है।

दरअसल रीवा में आज एक बार फिर बस हादसा हुआ जहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई । अचानक हुए इस हादसे के दौरान बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हो गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि यात्रियों को मामूली चोट आई है। जिनका उपचार फ़िलहाल नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है। दरअसल हादसा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंदरी के समीप हुआ है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुई बघेल ट्रेवल्स की बस गढ़ से चलकर लाल गांव की ओर जा रही थी। बताया गया कि बस जैसे ही ग्राम गोंदरी के समीप पहुंची तभी गांव के समीप स्थित ढाबे के सामने अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा पलटी।अचानक हुए हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण बस की ओर दौड़े और अंदर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है जिनमें से लगभग सभी की हालत सामान्य बताई गई है। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो बस की रफ्तार तेज थी। बस हादसे की वजह स्टेयरिंग फेल होना बताई जा रही है।हालांकि बस में यात्रियों की संख्या कम होना बताई गई है। फिलहाल हादसे की सही वजह जानने पुलिस नें मामले को जांच में लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …