रीवा : किताब की जगह स्कूल में कट्टा लेकर पहुंचा छात्र, दहशत में आए टीचर व स्टूडेंटस…
दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के लिये स्कूल में कट्टा लेकर पहुंचा था छात्र…
तेज खबर 24 रीवा।
स्कूलों में आज तक आपने छात्रों को किताब कॉपी लेकर जाते सुना होगा, लेकिन छात्र का स्कूल में कट्टा लेकर जाना हैरान कर देने वाली बात है। दरअसल कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला रीवा में सामने आया जहां कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला छात्र 315 बोर का कट्टा लेकर स्कूल जा पहुंचा।
छात्र के हाथ में कट्टा देख स्कूल के अन्य छात्रों के साथ साथ शिक्षक दहशत में आ गए। यहां स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को घेराबंदी कर पकड़ लिया जिसकी तलाषी के दौरान कट्टा बरामद किया गया है।
दरअसल यह पूरा मामला रीवा जिले के गंगेव पुलिस चौकी क्षेत्र का है जहां संचालित नर्मदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाला 12वीं का छात्र स्कूल बैग में किताब कॉपी की जगह 315 बोर का कट्टा लेकर जा पहुंचा। स्कूल में कट्टे के साथ पहुंचा छात्र अपने दोस्तों को दिखाते हुये उनके साथ सेल्फी ले रहा था तभी स्कूल के अन्य छात्रों व शिक्षकों की नजर उस पर जा पड़ी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गंगेव चौकी प्रभारी सुशील सिंह सहित स्टाफ ने घेराबंदी कर छात्र को पकड़ लिया जिसके पास से 315 बोर का देसी कट्टा मिला है।
पुलिस ने मामले में छात्र के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक छात्र ने पूछतांछ में बताया कि वह सेल्फी लेने के लिये कट्टा लेकर स्कूल आया था, वहीं छात्र के पास कट्टा कहां से आया इसका पुलिस पता लगा रही है।
Check Also
यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…
वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …