तीन आरोपियों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस नें चंद घंटे में तीनो आरोपियों को किया गिरफ्तार….
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एक बार फिर हत्या जैसी संगीन वारदात को बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया है। यहां एक लड़की को घर छोड़ने जा रहे युवक से बदमाशों ने पहले विवाद कर चाकू से हमला कर दिया तभी बीच बचाव करने पहुुंचे पीड़ित युवक के दोस्त को भी बदमाशों ने चाकू से गोदडाला। इस घटना में युवक जहां बुरी तरह से जख्मी हुआ है तो वहीं बीच बचाव करने वाले दोस्त की मौत हो गई। इधर देर रात हुई इस घटना के बाद परिजनों का आक्रोश देखते हुये पुलिस ने चंद घंटो के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि हत्या की इस वारदात के पीछे असल वजह क्या है यह अभी साफ नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूंछताछ कर हत्या की सही वजह जानने का प्रयास कर रही है।
दरअसल हत्या की यह वारदात गुरुवार की रात तकरीबन 10 बजे सिविल लाइन थाने से महज कुछ ही दूर स्थित बासघांट मोहल्ले के समीप हुई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात 10 बजे प्रेम साहू निवासी धोबिया टंकी बाइक में एक युवती को बैठाकर बांसघाट स्थित उसके घर छोड़ने जा रहा था। उसने दोस्त घनश्याम शर्मा पुत्र अम्बिका शर्मा 22 वर्ष निवासी अस्पताल चौराहा को फोन किया। कहा कि उसे मारने के लिए तीन लोग घात लगाए बैठे हैं। प्रेम की बात सुन घनश्याम उसके पास पहुंचा तो देखा कि तीन युवकों ने उसे रोक रखा है। दोनों युवकों ने बाइक आगे बढ़ाई तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया जिस दौरान प्रेम के कान और गले में चाकू लगा जबकि बचाने दौड़े घनश्याम के सीने में कई चाकू मारे गए। इस घटना में घायल घनश्याम की जहां अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई तो वहीं प्रेम की हालत सामान्य बनी हुई है।
तीन आरोपियों को नामजद कर पुलिस नें किया गिरफ्तार
शहर के भीतर सरेराह हुई हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद किया है जिनमें अमन गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी व सोनू सिंह शामिल है। पुलिस ने घटना के बाद फरार हुये उक्त तीनों आरोपियों को अलग अलग ठिकानों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उस लड़की को लेकर विवाद किया था जिसे घायल युवक बाइक में बैठाकर उसके घर छोड़ने जा रहा था। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूंछताछ कर घटना सहित घटना की सही वजह जानने का प्रयास कर रही है।