एक ही कार में सवार थे सभी दोस्त, रीवा सतना नेशनल हाइवे में अमरपाटन के समीप हुआ हादसा
तेज खबर 24 रीवा सतना।
रीवा से बांधवगढ़ पिकनिक मनाने गए 5 दोस्त भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए है। इस हादसे में 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 3 युवक गंभीर रुप से घायल बताए गए है। हादसा रविवार की देर रात तकरीबन 12 बजे रीवा सतना नेशनल हाइवे स्थित अमरपाटन के समीप तेज रफ्तार में अनियंत्रित हुई कार के पलटने से हुआ है। कार में कुल 5 दोस्त सवार थे जिनमें से 2 की मौत हो गई जबकि 3 घायलों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्तपाल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक रीवा के रहने वाले कुछ दोस्त फुरसत में समय गुजारने पिकनिक मनाने के लिये बांधवगढ़ गए हुये थे। रविवार की रात जब सभी दोस्त पिकनिक मनाकर वापस रीवा लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कार अमरपाटन के कंचनपुर के समीप दूसरे वाहन को बचान के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक हुये इस हादसे में कार के सभी कांच और गेट टूट गए जिससे यह हादसा भीषण हादसे में तब्दील हो गया।
बताया गया कि सभी दोस्त इको स्पोर्ट्स कार में सवार थे जिसमें हादसे के कारण विवेक सिंह निवासी भोपाल एवं ऋषि सिंह निवासी उर्रहट की मौत हो गई है वही विनय सिंह निवासी भोपाल, सचिन सिंह पारुल निवासी रीवा, प्रर्मेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलों को108 एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।