पत्नी पर चरित्र संदेह और बच्ची के पिता से बदले की भावना में आरोपी ने ले ली बच्ची की जान…
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले में 7 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बच्ची का शव 10 दिन बाद जंगल के बीच झाड़ियों में पड़ा मिला है। बताया गया कि शव काफी पुराना होने की वजह से कंकाल में तब्दील हो चुका था।पुलिस नें फिलहाल हत्या और रेप के आरोप में पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है जिसनें पत्नी के चरित्र पर संदेह और बच्ची के पिता से बदले की भावना में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है।
दरअसल मामला सतना जिले के बिरसिंहपुर थाना क्षेत्र नयागांव का है जहां 17 नवंबर को गांव में रहने वाली 7 वर्षीय मासूम बच्ची अचानक से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। बच्ची के लापता होने के बाद परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और बच्ची की पता तलाश शुरू की इस दौरान पुलिस ने आसपास के ही लोगों को संदेह के घेरे में लेते हुए मामले की पड़ताल शुरू की। इस दौरान पड़ोसी युवक के फोन कॉल की डिटेल को देखने के बाद पुलिस को शंका हुई और जब पूंछताछ की गई तो लापता हुई बच्ची की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ।
बच्ची के लापता होने के 10 दिनों बाद पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस जब शव को बरामद करने बुंदेलपुरवा के जंगल पहुंची तो शब कंकाल में तब्दील हो चुका था। घटनास्थल का निरीक्षण करने पुलिस ने रीवा से एफएसल टीम के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ आरपी शुक्ला को मौके पर बुलाया जहां घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए गए और कंकाल को जांच के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
इधर पकड़े गए आरोपी युवक ने बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह बच्ची को घुमाने के बहाने अपने साथ जंगल ले गया था जहां रेप के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अपनी पत्नी पर चारित्रिक संदेह और बच्ची के पिता से बदले की भावना के चलते अंजाम दिया है। बताया गया कि आरोपी अपनी पत्नी को लगातार समझाइस दे रहा था लेकिन पत्नी अपने चाल और चरित्र पर कोई बदलाव नहीं कर रही थी वही पड़ोस में रहने वाले बच्ची के पिता के पास अक्सर कुछ लोग आकर बैठते थे जिसे लेकर आरोपी को संदेह था कि बच्ची के पिता ही उसकी पत्नी से मिलने जुलने वालों को संरक्षण दे रहा है और उसने बच्ची के पिता को सबक सिखाने के लिए उसकी जान ले ली। फिलहाल मामले में आरोपी के विरुद्ध रेप व हत्या की धारा का अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है जिसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।