नहर में युवक की चप्पल देखने के बाद पुलिस नहर में कर रही थी युवक की तलाश…
तेज खबर 24 रीवा।
परिवार में पुत्री की शादी की खुशियां पुत्र की मौत से मातम में तब्दील हो गई। मामला रीवा जिले के ग्राम छिजवार का है जहां रहने वाले सिंह परिवार में पुत्री की शादी के ठीक दो दिन बाद पुत्र लापता हो गया जिसके चार दिनों बाद उसकी लाश नहर में मिली है। दरअसल लापता हुये युवक की नहर के पास चप्पल मिलने के बाद पुलिस लगातार रेस्क्यू आपरेशन चला रही थी जिसके दूसरे दिन आज नहर में लाश देखी गई है। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया है और पीएम के लिये अस्पताल भेजकर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित नौबस्ता चौकी के ग्राम छिजवार में रहने वाले मोहित सिंह नाम के युवक का शव आज सतना के रामपुर बघेलान स्थित तुर्की गांव की नहर में मिला है। युवक के गुमशुदगी की शिकायत दो दिन पूर्व नौबस्ता चौकी में दर्ज कराई गई थी। पुलिस को गांव में ही नहर के किनारे युवक की चप्पल मिली थी जिसके बाद नहर में डूबने की आशंका के चलते उसकी तलाश शुरु की गई और आज दूसरे दिन घटना स्थल से 4 किलोमीटर दूर नहर में ही युवक की लाश मिली है।
बताया गया कि ग्राम छिजवार निवासी मोहित सिंह के घर में 25 नवम्बर को बहन की शादी हुई थी। शादी के ठीक दो दिन बाद मोहित अचानक से लापता हो गया। परिजनों ने काफी पता तलाश करते हुये 27 नवम्बर को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज कराई तभी 28 नवम्बर को लापता युवक की चप्पल नहर के किनारे पड़ी मिली। परिजनों और पुलिस को शंका थी कि युवक नहर में गिरने से डूब गया है जिसकी तलाश में पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से रेस्क्यू चलाया और आज मंगलवार को छिजवार से 4 किलोमीटर दूर तुर्की नहर में युवक की लाश मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर रामपुर बघेलान थाना पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया है और पीएम के लिये अस्तपाल भेज दिया। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।