20 जनवरी से 3 फरवरी 2023 के बीच कर सकते हैं आनलाईन आवेदन…
तेज खबर 24 भोपाल।
मध्यप्रदेश में एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। मध्य प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए यह बेहद ही अच्छी खबर है जिन्हें सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक के पदों पर 1979 पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। इन पदों में भर्ती के लिए 20 जनवरी से 3 फरवरी 2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है और 20 जनवरी से 8 फरवरी 2023 तक आवेदन में करेक्शन किया जा सकता है और आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा 11 मई 2023 से शुरू होगी। इन तीनों ही पदों के लिए 2 घंटे की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित और सामान्य विज्ञान से मल्टीपल चॉइस टाइप के 12वीं लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 100 अंकों की होगी और हर सभी प्रश्न के लिए एक अंक मिलेगा।
जानिए किन पदों के लिये क्या है रिक्वायरमेंट…
जेल प्रहरी
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जेल प्रहरी पद की भर्ती के लिए अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 33 साल होगी जिसमें जेल प्रहरी फिजिकल टेस्ट पुरुष कैंडिडेट को 2 मिनट 50 सेकंड में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी इसके अलावा 7.260 किलोग्राम का गोला 20 फीट तक फेंकना होगा जबकि महिला कैंडिडेट को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 4 किलोग्राम का गोला 16 फीट तक फेंकना होगा। फिजिकल टेस्ट में सिर्फ क्वालीफाई करना जरूरी है जो दौड़ में फेल होगा उसे गोला फेंक में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
वनरक्षक
वनरक्षक पद के लिये अभ्यार्थी की योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए और कैंडिडेट की उम्र 18 से 33 साल हो जबकि अनारक्षित वर्ग के कैंडीडेट को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वनरक्षक पद के लिये आवेदन करने वाले कैंडिडेट की लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट देना होगा। फिजिकल टेस्ट में पुरुष कैंडिडेट को 4 घंटे में 25 किलोमीटर और महिला कैंडिडेट को 4 घंटे में 14 किलोमीटर चलना होगा।
क्षेत्ररक्षक
क्षेत्ररक्षक पद के लिये भी भर्ती मंे कैंडिडेट की योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए और उम्र 18 से 33 साल निर्धारित है, जबकि अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस पद के लिये भी कैंडिडेट को लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। फिजिकल टेस्ट वन रक्षक की तरह ही क्षेत्ररक्षक कंैडिडेट को भी देना होगा जिसमें पुरुष कैंडिडेट को 4 घंटे में 25 किलोमीटर और महिला कैंडिडेट को 4 घंटे में 14 किलोमीटर चलना होगा।