रीवा के जवा थाना क्षेत्र का मामला, 15 दिन पुराना बताया गया वीडियो, पुलिस ने आरोपियों को चिंहित कर एक को किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक छात्र की बेरहम पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दो सरहंग मिलकर एक छात्र को डंडे से पीटते नजर आ रहे है। हांलाकि यह वीडियो 15 दिन पुराना बताया जा रहा है जो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ और पुलिस ने इस पर तत्काल एक्शन लेते हुये वीडियो की सच्चाई का पता लगाते हुये मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मामला 15 दिन पूर्व रीवा के जवा थाना क्षेत्र का है जिसमें एक छात्र के साथ मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। पुलिस ने वीडियो की मदद से पीड़ित छात्र की पहचान की और वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में जवा थाना प्रभारी गीतांजलि सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि सोमवार को वायरल हुए वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के बाद सामने आया कि पीड़ित कक्षा 12वीं का छात्र है, जिसे स्कूल से घर लौटते वक्त इटौरी गांव में कुछ सरहंगो ने रास्ते में रोक लिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि सरहंगो ने छात्र से शराब पीने के लिये पैसों की मांग की और पैसे ना देने पर मारपीट की गई। पुलिस ने फिलहाल पीड़ित छात्र को थाने बुलाकर शिकायत दर्ज की है और आरोपियों को चिंहित कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस की मांने तो मामला आपसी विवाद का है जिसकी जांच की जा रही है।