कोतवाली पुलिस की तीन टीमों नें बच्चों को किया दस्तयाबी, बिछड़े बच्चों कों देख परिजनों के खिल उठे चेहरे…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस द्वारा गुम हुए बच्चों की तलाश में चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत तीन नाबालिग बच्चों को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है। गुम हुये बच्चों को सामने देखते ही परिजनों के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक आ गई। बच्चों को तलाश कर उन्हें जब सुपुर्द किया गया तो परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। दरअसल बच्चों को तलाशने में यह सफलता शहर की सिटी कोतवाली पुलिस को मिली है। कोतवाली पुलिस की तीन टीमों नें उत्तरप्रदेश के प्रयागराज सहित, उमरिया और रायपुर से तीन बच्चों को दस्तयाब किया जिनमें एक नाबालिग बच्चा सहित 2 नाबालिग बच्चियां शामिल है।
कार्रवाई के संबंध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में दर्ज गुमशुदा बच्चों की पता तलाश के दौरान तीन नाबालिगों को दस्तयाब किया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक बच्चों के परिजनों ने थाने में उनके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिनके नाबालिक होने पर अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई और बच्चों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के बाद तीन अलग-अलग टीम गठित कर बच्चों को दस्तयाब किया गया है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग एक बच्चे को यूपी के प्रयागराज सहित दो नाबालिग बच्चियों को उमरिया और रायपुर से दस्तयाब कर रीवा लाया गया जिन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया है। कोतवाली पुलिस के इस सराहनीय प्रयास के बाद हुई बच्चों की दस्तयाबी पर बच्चों के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिस को अपना मसीहा बताया।
तीन नाबालिग बच्चों को तीन अलग-अलग ठिकानों से दस्तयाब करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली थाने के निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, उपनिरीक्षक सुशीला साकेत, उपनिरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद बुनकर, एएसआई रमेश द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अभय सिंह, महिला प्रधान आरक्षक सुमन साकेत, आरक्षक दुर्योधन सिंह, महिला आरक्षक पूनम तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।