पुलिस की सतर्कता से टली एटीएम लूट की बड़ी घटना, तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के भीतर एटीएम बूथ को लूटने की बदमाशों ने नाकाम कोशिश को अंजाम दिया है। बदमाश एटीएम मशीन को तोड़कर कैश लूटने की फिराक में थे तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ना सिर्फ उनके मंसूबों में पानी फेर दिया बल्कि उन्हें अपनी हिरासत में भी ले लिया है। पकड़े गए बदमाशों में दो बदमाश पूर्व में भी एटीएम फ्राड के मामले में गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस फिलहाल इनसे पूंछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस अगर मौके पर नहीं पहुंचती तो एटीएम लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने में बदमाश कामयाब हो जाते।
दरअसल मामला शहर के समान थाना क्षेत्र मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे का है। जानकारी के मुताबिक बदमाश समान इलाके में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ को लूटने के इरादे से पहुंचे थे। एटीएम बूथ में कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं था जिसके चलते बदमाश आसानी से वहां पहुंचे और मशीन के नीचे वाले हिस्से को तोड़कर कैश बाॅक्स निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी अचानक से वहां पुलिस पहुंच गई और बदमाशों के किये कराए पर पानी फिर गया।
समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि कल रात वह अपनी टीम के साथ नाईट गश्त पर थे तभी इलाके में ही एक एटीएम बूथ के अंदर कुछ लोगों को देखा गया। संदेह होने पर जब वहां पहुंचे तो बदमाश एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे जो मशीन के उपर का ढक्कन भी निकाल चुके थे। मौके से तीन युवकों को पकड़ा गया है जिनसे थाने लाकर पूंछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपियों की पहचान आंेमप्रकाश पाठक, अमन सेन और अवनीश सभी निवासी गुढ़ के रुप में की गई है। बताया गया कि तीनों शहर में एक किराए के कमरे में रहते है जिनमें से दो युवक पूर्व में एटीएम फ्राॅड के मामले में पकडे़ भी जा चुके है, जिन्होंने अब सीधा एटीएम बूथ को ही लूटने की कोशिश कर डाली। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पंूछताछ कर उनकी योजना सहित पूर्व में हुई वारदातों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।