Breaking News

जेल से फरार हुआ बंदी मचा हड़कंप: 21 फिट ऊंची दीवार फांदकर बंदी उपजेल से हुआ फरार, तलाश जारी…

आबकारी के मामले में 2 माह से जेल में बंद था फरार बंदी, सुबह बंदियांे की गिनती के बाद भागा
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की उपजेल से बंदी के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। बंदी उपजेल की 21 फिट ऊंची दीवार को फांदा और अपने गांव की ओर जाने वाले रास्ते की ओर भाग खड़ा हुआ। यह घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 10 के बाद हुई जहां सुबह 9 बजे जेल अधीक्षक द्वारा की गई बंदियों की गिनती में वह मौजूद था लेकिन कुछ ही देर बाद उसके फरार होने की खबर से हड़कंप मच गया।


जानकारी के मुताबिक खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र के काटकूट में स्थित उपजेल से संजय मानकर उर्फ संजू नाम का बंदी फरार हो गया। बंदी ने उपजेल की 21 फिट ऊंची दीवार से छलांग लगाई है जिसे प्रत्यक्षदर्शियों ने जयंती माता रोड की तरफ भागते देखा। जेल अधीक्षक ने बताया कि फरार हुआ बंदी संजय उर्फ संजू आबकारी अधिनियम के प्रकरण में 14 अक्टूबर को जेल भेजा गया था तब से वह जेल में ही बंद था।


जेल अधीक्षक ने रोजाना की तरह सुबह तकरीबन 9 बजे जेल का भ्रमण कर बंदियों की गिनती की और गिनती पूरी होने पर वह चले गए। अधीक्षक के जाने के महज कुछ देर बाद जेल से बंदी के भागने की खबर मिली जहां पहुंचे अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।


मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाने के बाद बंदी की तलाश में नाकेबंदी कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। इधर बंदी के गांव और घर के पास भी निगरानी की जा रही है, हांलाकि सुबह फरार हुये बंदी का दोपहर तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। बताया गया कि उपजेल से बंदी के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व में भी जेल की दीवार फांदकर चोरी के प्रकरण का आरोपी फरार हो चुका है जिसके बाद दीवार फांदकर जेल से फरार होने का यह दूसरा मामला सामने आया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …