दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था छात्र और युवक, अलग अलग इलाकों में हुई घटनाएं
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में जल स्त्रोतों के आसपास मनाई जाने वाली पिकनिक जानलेवा साबित हो रही है। यहां जल स्त्रोतों की गहराई से अंजान लोग कभी गलती से गिरकर जान गवां देते है तो कभी नहाने के चक्कर मंे। रीवा में बुधवार और गुरुवार के बीच दो अलग अलग हादसे हुये जिनमें दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र नहर में गिरकर डूब गया तो वहीं दूसरी घटना में नदी में नहाने के लिये छलांग लगाते ही युवक गहराई में जा समाया। यह दोनों हादसे रीवा के अलग अलग थाना क्षेत्रों के है। पहला हादसा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में हुआ जहां बुधवार को कोचिंग जाने के लिये निकला छात्र दोस्तों के साथ सिलपरा नहर पिकनिक मनाने पहुंच गया जिसकी आज दूसरे दिन नहर से लाश मिली है। दूसरी घटना बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र स्थित कटकी नदी में हुई जहां 30 वर्षीय युवक पिकनिक के दौरान नहाते समय नदी की गहराई में समा गया जिसकी तलाश में पुलिस रेस्क्यू आपरेशन चला रही है।
पहली घटना में गई छात्र की जान…
रीवा शहर के चिरहुला कालोनी में रहने वाला 19 वर्षीय आशीष पाण्डेय बुधवार को दोस्तों के साथ सिलपरा नहर में पिकनिक मनाने गया था। छात्र मूलतः सतना जिले के मर्यादपुर कर रहने वाला है जो रीवा स्थित चिरहुला कालोनी में रहकर कांम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। छात्र बुधवार की दोपहर कोचिंग जाने के लिये निकला था लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा। परिजनों के मुताबिक छात्र को उसके दोस्त कोचिंग से स्कूटी में बैठाकर अपने साथ पिकनिक मनाने के बहाने सिलपरा नहर ले गए थे जहां छात्र नहर की गहराई में समा गया। मामले में एक ओर जहां दोस्तों ने पुलिस को बताया कि आशीष हाथ पैर धोते समय फिसलकर नहर में गिर गया तो वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है।
दूसरे हादसे में नदी की गहराई में समा गया युवक
पिकनिक के दौरान हादसे की दूसरी घटना बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र की है जहां गुरुवार को सगरा थाना के ग्राम सथनी में रहने वाला 30 वर्षीय मनीष द्विवेदी अपने चार अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने कटकी नदी के घाट पहुंचा था। यहां सभी पिकनिक इंज्वाय कर रहे थे तभी मनीष ने नहाने के लिये नदी में छलांग लगाई लेकिन वह दोबारा पानी से बाहर नहीं आया। मौके पर मौजूद दोस्तों ने सबसे पहले युवक के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में रेस्क्यू कर रही है जिसका देर शाम तक कोई पता नहीं चला है।