Breaking News

पत्नी का आरोप : पति ने दोस्तों के साथ मिलकर की पत्नीसे गैंगरेप की कोशिश

पुलिस ने नहीं सुनी फरियादी तो सीएम हेल्प लाइन में की शिकायत, एसपी ने लिया संज्ञान
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में बेहद ही चैका देने वाला मामला प्रकाश मंे आया है। यहां एक महिला ने अपने ही पति पर दोस्तों के साथ गैंगेरप किये जाने की कोशिश का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि उसने नागौद थाने मंे शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने एफआईआर तक नहीं दर्ज की। फिलहाल इस पूरे मामले को सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने संज्ञान में लिया है और संबंधित अधिकारियों की क्लास लगाते हुये मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।


दरअसल पीड़ित महिला बीते कई दिनों से न्याय पाने के लिये भटक रही थी जिसे लेकर उसने थाना व सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत की लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर वह चक्कर काटती रही और जब मामला एसपी के संज्ञान में आया तो पुलिस खुद पीड़ित महिला के घर जा पहुंची।


पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते दिवस वह पति के साथ नागौद स्थित धर्मशाला में रुकी थी। शाम को पति और उसके दोस्त छत पर बैठे थे। तभी पति के दोस्तों ने आकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इस पर नागौद थाने में आवेदन भी दिया था लेकिन पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की। महिला ने बताया कि 30 दिसंबर 2022 और 31 दिसंबर 2022 को नागौद थाने में आवेदन किया था। उसमें बताया गया था कि उनके पति और उनके दोस्त संत कुमार पटेल और इंद्रभान बागरी ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म की कोशिश की। फिलहाल मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …